Assembly elections: हॉस्पिटल निर्माण में 382 करोड़ रुपए का घोटाल? कांग्रेस नेता ने केजरीवाल को बताया फर्जीवाल

कांग्रेस नेता अजय माकन ने दावा किया है कि कैग की 14 ऐसी रिपोर्ट हैं, जिसमें पूर्व की केजरीवाल सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं।

26

Assembly elections: कांग्रेस नेता अजय माकन ने दावा किया है कि कैग की 14 ऐसी रिपोर्ट हैं, जिसमें पूर्व की केजरीवाल सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। ‌ लेकिन केजरीवाल ने कैट की रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर नहीं रखा। रिपोर्ट को दबा कर रखा।

आप के पाप की पहली कड़ी
कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि आज मैं सबके सामने आप के पाप की पहली कड़ी रखना चाहता हूं ।दिल्ली में ऐसे नेता हैं, जिन्होंने अपनी पार्टी इसलिए बनाई थी ताकि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ सकें। उस जमाने में केजरीवाल कैग की रिपोर्ट के आधार पर ही कांग्रेस पर आरोप लगाते थे। ‌उन्होंने कहा कि ये अरविंद केजरीवाल नहीं फर्जीवाल हैं।

अजय माकन ने कहा कि कैग रिपोर्ट में 382 करोड़ रुपए का घोटाले का जिक्र है। केजरीवाल को बताना चाहिए कि 382 करोड़ रुपए का घोटाला कैसे हुआ। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट कहती है कि दिल्ली में पिछले 10 साल में सिर्फ 3 अस्पताल बनकर तैयार हुए । इंदिरा गांधी अस्पताल बनाने में 314 करोड़ रुपए ,बुराड़ी हड़ताल बनाने में 41 करोड़ रुपए और मौलाना आजाद डेंटल हॉस्पिटल बनाने में 26 करोड़ रुपए से अधिक फालतू में खर्च किए गए हैं।

Republic Day Parade: कर्तव्य पथ पर नौसेना की झांकी में दिखेंगे दो युद्धपोत और पनडुब्बी वाग्शीर, दुनिया को होगा भारत की ताकत का असहसास

त्रिकोणीय मुकाबले में बुरे फंसे केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के शिक्षा मॉडल और हेल्थ मॉडल की पोल खुल चुकी है। भाजपा लगातार केजरीवाल को चुनावी हिंदू बनने की तरकीब को बेनकाब कर चुकी है, जबकि कांग्रेस कैग की रिपोर्ट के आधार पर केजरीवाल के भ्रष्टाचार को उजागर कर रही है। ‌ देखना है कि 5 फरवरी को होने वाले मतदान में दिल्ली की जनता किसकी बातों पर भरोसा कर मतदान करती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.