दिल्ली (Delhi) की अगली मुख्यमंत्री (Chief Minister) मार्लेना आतिशी (Marlena Atishi) होंगी। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उनका नाम प्रस्तावित किया था और विधायकों (MLAs) ने इस पर सहमति जताई। आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगी। इससे पहले दिवंगत सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।
बता दें कि केजरीवाल सरकार में आतिशी के पास छह अहम विभाग हैं। इनमें शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पर्यटन और बिजली मंत्रालय शामिल हैं। आतिशी विधायक दल की नेता चुनी गईं।
यह भी पढ़ें – Delhi New CM: आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक में रखा प्रस्ताव
सीएम पद की रेस में थे 2 नाम
बता दें कि विधायक दल की बैठक से पहले ही सीएम पद की रेस में 2 नाम थे। जिसमें पहला नाम आतिशी और दूसरा नाम कैलाश गहलोत का था। बैठक से पहले ही आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बड़ा बयान देकर साफ कर दिया था कि केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता को सीएम नहीं बनाएंगे। उन्होंने कहा था कि सुनीता केजरीवाल सीएम बनने में इच्छुक नहीं हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी ऐसे नेता को सीएम बनाना चाहती थी जो सिस्टम और काम के बारे में जानता हो और काम करने का अनुभव भी रखता हो। ऐसे में आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने आतिशी के नाम पर जोर दिया।
26-27 सितंबर को होगा दिल्ली विधानसभा का सत्र
दिल्ली विधानसभा का सत्र 26-27 सितंबर को बुलाया गया है। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community