मेडक (Medak) से सांसद (Member of Parliament) और आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में दुब्बाका से भारत राष्ट्र समिति (Bharat Rashtra Samithi) उम्मीदवार कोठा प्रभाकर रेड्डी (Kotha Prabhakar Reddy) पर सोमवार (30 अक्टूबर) को प्रचार के दौरान चाकू (Knife) से हमला किया गया। दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में चुनाव प्रचार के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके पेट में चाकू मार दिया। मामले की जानकारी जैसे ही उनके समर्थकों को हुई, वे तुरंत उन्हें गजवेल अस्पताल ले गए। उन्हें वहां से हैदराबाद ट्रांसफर करने की तैयारी है।
इसी बीच भीड़ ने हमलावर को पकड़कर पहले जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस चाकू मारने वाले व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास कर रही है। हाई प्रोफाइल मामले को देखते हुए पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि हमले की वजह जल्द ही स्पष्ट हो जाएगी।
#WATCH | Telangana: BRS MP Kotha Prabhakar Reddy was stabbed in the stomach by an unidentified person during his campaign in Siddipet.
MP Kotha Prabhakar Reddy is safe. The incident took place in Surampally village of the Daulatabad mandal. He has been shifted to Gajwel. The… pic.twitter.com/MI0BvbFxDJ
— ANI (@ANI) October 30, 2023
यह भी पढ़ें- तिलोक कुटुम ने बताया हार नहीं मानने का क्या है कारण?
प्रभाकर रेड्डी ने तेलंगाना राष्ट्र समिति के उम्मीदवार के रूप में मेडक (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) के लिए 2014 का उपचुनाव जीता। उन्होंने 3,61,833 वोटों के अंतर से उपचुनाव जीता, जो विपक्षी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका था।
आपको बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।
वहीं, हमले की जानकारी मिलने के बाद बीआरएस नेताओं ने भी रेड्डी को फोन कर उनका हालचाल लिया। मंत्री टी. हरीश राव ने सांसद से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अपना चुनाव कार्यक्रम भी रद्द कर दिया और सांसद से मिलने अस्पताल पहुंच गये।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community