श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की मांग लेकर को मरण-अनशन करने वाले तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने बड़ी घोषणा किया है। वह अयोध्या विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। साथ ही मोदी-योगी के नाम पर वोट मांगकर रिकार्ड मतों से जीत भी दर्ज करेंगे।
उन्होंने मंगलवार को अपने आश्रम पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा ने राष्ट्रवाद की स्थापना किया है। पीएम मोदी से पूरा देश प्रभावित है। वह पूरे 24 घंटे राष्ट्र के लिए काम कर रहे हैं। जिस तरीके से मोदी-योगी के कार्यकाल में अयोध्या का विकास हुआ है। ठीक वैसा ही जन प्रतिनिधि अयोध्या को चाहिए। योगी के बारे में जब हम साधु-संतों को पता चला कि वह अयोध्या विधानसभा से विधायकी का चुनाव लड़ेंगे। तो इससे हम संतों में खुशी की लहर दौड़ गई। लेकिन जब संतों को पता चला कि सीएम योगी अयोध्या से चुनाव न लड़कर गोरखपुर से लड़ेंगे। तो इससे हम साधु-संत बहुत ही निराश और खफा हैं।
संतों के अधिकारों के लिए लड़ रहे
परमहंस आचार्य ने कहा अयोध्या से उचित जनप्रतिनिधि न मिलने के कारण हमने निर्णय लिया है कि यहां से अगर भाजपा हमको टिकट देती है, तो मैं अयोध्या विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ूंगा। यदि टिकट नहीं मिला तो निर्दल चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं, क्योंकि हमारे जो साधु-संत व धर्माचार्य हैं। उनके मठों का बिजली-पानी बिल माफ होना चाहिए। संतों को उचित सम्मान मिले। मौलवियों काे अगर वेतन मिल सकता है, तो हमारे संतों को वेतन क्यों नही मिलता है। संतों ने देश को आगे बढ़ाने में अपने पूरे जीवन का त्याग किया है। आज भारतीय संस्कृति भी इन्हीं के कारण बची हुई है। इसलिए अयोध्या के हमारे जो साधु-संत, धर्माचार्य हैं, उनको सम्मान मिलना चाहिए। वह तभी संभव है जब उस विचारधारा का कोई जनप्रतिनिधि होगा। इसलिए मैं ऐलान करता हूं कि अयोध्या से चुनाव लड़ूंगा।