हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे का दादर, शिवाजी पार्क के पास बन रहे स्मारक के पूरा होने का इंतजार सभी शिवसैनिक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। लेकिन इसकी समय सीमा के बारे में अधिकृत रुप से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने इस मुद्दे को उठाते हुए सवाल दागा है। मनसे महासचिव संदीप देशपांडे ने ट्विट कर सवाल दागा है,’ स्मारक या तीसरा मातोश्री’। उनके इस ट्विट के बाद इस स्मारक के निर्माण को लेकर विवाद पैदा हो गया है। अब तक तो विरोधी ही बालासाहेब के स्मारक को लेकर सवाल उठाते रहे थे, अब उद्धव ठाकरे के (चचेरे) भाई की पार्टी के नेता ने भी यह सवाल उठाकर नया विवाद छेड़ दिया है।
सिर्फ स्मारक के लिए जगह
बालासाहेब ठाकरे के स्मारक के लिए मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क के पास जगह सुनिश्चित की गई है। लेकिन अब तक यहां स्मारक क काम पूरा नहीं हुआ है। बता दें कि शिवसेनाप्रमुख की याद में महापौर आवास की जगह पर इस भव्य स्मारक का निर्माण किया जाना है। इसके लिए तीन वर्ष पूर्व महापौर बंगले को हैंडओवर किया गया था। संदीप देशपांडे नेइस बारे में सवाल उठाते हुए कहा है, ‘स्मारक का आगे क्या हुआ? सिर्फ 23 जनवरी ( बालासाहेब की जयंती) और 17 नवंबर( बालासाहेब की पुण्यतिथि) आने पर ही टेंडर निकाला जाता है। कहा जाता है कि काम शुरू है। लेकिन काम कितना हुआ है, कितना बाकी रह गया है, इसे पूरा होने में कितना समय लगेगा ,इस बारे मे कोई जानकारी नहीं उपब्ध कराई जाती है।’
स्मारक की मातोश्री तीन?? pic.twitter.com/0KG8bpDk6J
— Sandeep Deshpande (@SandeepDadarMNS) November 17, 2020
जब वह वास्तव में हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब का ही स्मारक है तो फिर वहां आने-जाने पर पाबंदी क्यों है ? वह सभी लोगों के लिए खुला क्यों नहीं है? जनता वहां क्यों नहीं जा सकती? इन सवालों का कोई जवाब नहीं है और ऐसा लगता है कि इसे किसी की निजी संपत्ति की तरह डेवलप किया जा रहा है।
फडणवीस के कार्यकाल में 100 करोड़ का टेंडर
दादर स्थित महापौर आवास की जगह पर बालासाहेब ठाकरे स्मारक निर्माण करने का निर्णय फडणवीस सरकार ने लिया था। इसके लिए महापौर के आवास को भायखला स्थित जीजामाता उद्यान में स्थित अतिरिक्त आयुक्त के आवास पर स्थानांतरित किया गया। स्मारक के लिए समिती गठित की गई है। इसके निर्माण की जिम्मेदारी एमएमआरडीए के पास है। इसके लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।