Bangladesh Violence: ममता बनर्जी ने बांग्लादेशियों को पश्चिम बंगाल में आने और रहने की दी इजाजत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बांग्लादेश में हिंसा के मद्देनजर बड़ा बयान दिया है।

97

Bangladesh Violence: बांग्लादेश (Bangladesh) में इस वक्त हर तरफ हिंसा जारी है। इसलिए इस जगह पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस हिंसा में 105 लोगों की मौत (105 people died) हो गई है। इस हिंसा के मद्देनजर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बांग्लादेश के नागरिकों से पश्चिम बंगाल में आकर रहने की अपील की है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बांग्लादेश में हिंसा के मद्देनजर बड़ा बयान दिया है। कोलकाता में शहीद दिवस रैली के मौके पर विक्टोरिया हाउस के सामने आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ममता ने बांग्लादेश के लोगों को पूरी मदद का वादा किया है।

यह भी पढ़ें- Dr. Neelam Gorhe: गुरुपूर्णिमा के अवसर पर उपसभापति डाॅ. नीलम गोरे ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर के राष्ट्रीय स्मारक का किया दौरा

केंद्र सरकार का अधिकार
उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी आश्रितों के लिए पश्चिम बंगाल के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। शरणार्थियों पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ”मैं बांग्लादेश के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती, क्योंकि यह एक अलग देश है।” केंद्र सरकार को इस पर बोलने का अधिकार है।

यह भी पढ़ें- Khalistan: अब ब्रिटेन में खालिस्तानियों में शिकंजा कसना जरुरी, जानें पूरा मामला

बांग्लादेश के पीड़ित पश्चिम बंगाल का दरवाजा खटखटाते
लेकिन मैं कह सकता हूं कि अगर बांग्लादेश के पीड़ित पश्चिम बंगाल का दरवाजा खटखटाते हैं, तो मैं निश्चित रूप से उनकी मदद करूंगा और उन्हें अपने राज्य में आश्रय दूंगा। हम बंगाल के उन सभी निवासियों की मदद करेंगे जिनके रिश्तेदार हिंसाग्रस्त बांग्लादेश में फंसे हुए हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि बांग्लादेश के बारे में किसी भी अफवाह का शिकार न बनें। बंगाल ही भारत के अस्तित्व को सुरक्षित रख सकता है, बंगाल के बिना कोई भारत नहीं है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.