सपा विधायक की गुंडई: चार महीने से ब्लॉक प्रमुख को कर रखा था कैद, ऐसे मिली मुक्ति

समाजवादी पार्टी के विधायक महेन्द्रनाथ यादव की गुंडई सामने आई है। जिसमें कानून व्यवस्था को दरकिनार कर एक नेता व उसके परिवार को प्रताड़ित करते हुए अपहृत कर लिया था।

106

समाजवादी पार्टी (सपा) के नवनिर्वाचित बस्ती सदर विधायक और जिलाध्यक्ष महेन्द्र नाथ यादव के घर पर बधंक बना कर रखे गए ब्लाक प्रमुख को पुलिस ने सकुशल छुड़ाकर परिवार को सौंप दिया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने कहा कि सदर विधायक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें – हो गया तय.. उत्तर प्रदेश में इस दिन होगा मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण

संबंधी ने की थी पुलिस से शिकायत
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि, इस संबंध में ओमप्रकाश ने कलवारी थाने मे 18 मार्च को तहरीर दी थी। तहरीर में कहा गया था कि उसके बहनोई रामकुमार (ब्लाक प्रमुख विकास खंड बहादुरपुर) को 23 अक्टूबर 2021 को सपा विधायक महेन्द्र नाथ यादव अपने साथ ले गए हैं। उन्हें घर पर बंधक बनाकर रखा गया है। किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा। पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने बताया कि सपा के नवनिर्वाचित विधायक और जिला अध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के घर से ब्लाक प्रमुख रामकुमार को सकुशल बरामद कर परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है।

पुलिस के हाथ लगे साक्ष्य
उन्होंने बताया कि बंधक बनाने के संबंध मे कुछ आडियो भी पुलिस के हाथ लगी है। ब्लाक प्रमुख रामकुमार ने अपने साले को 17 मार्च को कॉल कर बधंक बनाकर रखने की जानकारी दी थी। तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.