Bihar: जेडीयू और राजद के बीच वर्चस्व की लड़ाई तेज, इंडी में सीट बंटवारे को लेकर ऐसा हाल

नीतीश कुमार का अपने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ तनाव की खबरें लगातार आ रही हैं । दिसंबर महीने में चार मौकों पर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा नहीं किया।

569
Bihar: वर्ष 2024 दस्तक दे चुका है। लेकिन नये साल में इंडी गठबंधन का सीट शेयरिंग का मामला(Seat sharing case of Indi alliance) सुलझ नहीं रहा है। इंडी गठबंधन ने दिल्ली बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर 31 दिसंबर की डेडलाइन तय की थी । लेकिन ये तारीख निकल चुकी है । 19 दिसंबर को दिल्ली में बैठक हुई थी । इस बैठक में तय हुआ था कि सभी सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग(Seat sharing among all allies) का मामला सुलझा लिया जाएगा । लेकिन सहयोगी दल अपना -अपना वर्चस्व दिखाने में लगे हैं । कांग्रेस को कितनी सीटें दी जाए,  इसको लेकर मंथन चल रहा है । कांग्रेस  ने तो अभी अपनी आंतरिक बैठक भी नहीं की है।
बिहार में राजद और जेडीयू में तनाव
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Chief Minister Nitish Kumar) के राजनीतिक दांव ने राजद को ही चित कर दिया है। नये साल में ऑस्ट्रेलिया जाने का प्लान बना चुके बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी आस्ट्रेलिया यात्रा को रद्द (Australia trip canceled) कर दिया है । जेडीयू और राजद में ही सीट शेयरिंग का पेंच(seat sharing) फंसा हुआ है । नीतीश कुमार की गुगली राजद समझ नहीं पाया। नीतीश कुमार का काम करने का अपना तरीका अलग है। वे ताश के पत्तों की तरह पार्टी के नेताओं को ऊपर -नीचे करते रहते हैं। यही वजह है कि 18 साल से वे मुख्यमंत्री के पद पर काबिज हैं। यहां तक कि अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के कारण उन्होंने अपनी पार्टी में सेकंड लाइन लीडरशिप तैयार नहीं की है ।
राजद और जेडीयू में तनाव इंडी गठबंधन के लिए सिरदर्द
नीतीश कुमार का अपने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ तनाव की खबरें लगातार आ रही हैं । दिसंबर महीने में चार मौकों पर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा नहीं किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद के कुशासन काल की  याद दिलाते रहते हैं। बिहार कैबिनेट में 4 मंत्रियों के पद खाली पड़े हैं। उन विभागों को भरना भी एक चुनौती है।
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.