प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और इजरायल के बीच पूर्ण राजनयिक संबंध कायम होने की 30वीं वर्षगांठ पर अपने वीडियो संदेश में कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ाने का यह सबसे अच्छा समय है।
मोदी ने 29 जनवरी को अपने वीडियो संदेश में कहा कि ऐसे समय, जब भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है तथा इजरायल भी अगले वर्ष ऐसा ही आयोजन कर रहा है तो यह दोनों देशों के बीच सहयोग के नये लक्ष्य तय करने का अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों का राजनीतिक नेतृत्व आगामी वर्षों में मैत्रीपूर्ण संबंधों को और आगे बढ़ाने के लिये कृतसंकल्पित है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और इजरायल के बीच लम्बे समय से घनिष्ठ संबंध रहे हैं तथा दोनों देशों ने एक-दूसरे की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
बता दें कि भारत ने इजरायल को सितंबर 1950 में मान्यता दी थी लेकिन दोनों देशों के बीच पूर्ण राजनयिक संबंध 29 जनवरी 1992 में कायम हुए थे।
मोदी ने कहा कि आज दुनिया में महत्वपूर्ण बदलाव हो रहे हैं। ऐसे में भारत और इजरायल के संबंधों का महत्व और बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की जनता के बीच घनिष्ठ मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं।
Join Our WhatsApp Community