Bharat Ratna: केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री (Union Minister of Micro, Small and Medium Enterprises) और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Bihar) जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने आचार्य किशोर कुणाल (Acharya Kishore Kunal) को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की अनुशंसा की है।
जीतन राम मांझी ने इसके लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है। पत्र में जीतन राम मांझी ने कहा है कि समाज में आचार्य किशोर कुणाल के व्यापक योगदान के कारण वे भारत रत्न देने की अनुशंसा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bangladeshi Infiltration: अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान जारी, तमिलनाडु के तिरुपुर से 31 गिरफ्तार
1972 बैच के आईपीएस अधिकारी
केन्द्रीय मंत्री ने लिखा है कि आचार्य किशोर कुणाल को वे व्यक्तिगत रूप से जानते थे। 1972 बैच के आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल ने अयोध्या मामले के समाधान के लिए विशेष कार्य पदाधिकारी के तौर सेवाएं दी। आचार्य किशोर कुणाल ने एक आईपीएस अधिकारी के अलावा धार्मिक क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें- Japan Earthquake: क्यूशू में 6.9 तीव्रता का आया भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी
ज्ञान निकेतन विद्यालय की स्थापना
जीतन राम मांझी ने पत्र में लिखा है कि कुणाल के कुशल नेतृत्व में महावीर मन्दिर न्यास ने महावीर कैंसर संस्थान की स्थापना की, जहां गरीब और वंचित लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। कुणाल ने पटना में ज्ञान निकेतन विद्यालय की भी स्थापना की। कैमूर पहाड़ियों पर गुप्तकालीन एकमात्र मौजूदा मन्दिर मुण्डेश्वरी भवानी के जीर्णोद्धार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी पहल और प्रयासों से बिहार के पूर्वी चंपारण में विश्व के सबसे बड़े विराट् रामायण मन्दिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ। जीतन राम मांझी ने राष्ट्रपति को दिये पत्र में कहा है कि आचार्य किशोर कुणाल को भारत रत्न देने की अनुशंसा करते हुए उन्हें हर्ष की अनुभूति हो रही है।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community