Bharatiya Janata Party: बीजेपी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को देश भर के बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में बीजेपी की सदस्यता अभियान और जमीनी स्तर पर पार्टी को और मजबूत करने पर चर्चा होगी।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक के बाद सितंबर महीने से बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू हो सकता है ।
जनवरी में हो सकता है राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव
बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि 17 अगस्त की देशभर के बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक के बाद बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू हो जाएगा। उसके बाद राज्यों में पार्टी के सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी और ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद जनवरी में नये राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चल रही अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया है। चर्चा चल रही थी कि पार्टी किसी को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप सकती है। समझा जा रहा है कि पार्टी इस बार कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहती। इसलिए पार्टी के संगठनात्मक चुनाव पूरा होने तक जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभाले रखेंगे। उनके बाद जिन नामों पर चर्चा है, उनमें अनुराग ठाकुर, विनोद तावड़े, केशव प्रसाद मौर्य आदि शामिल हैं।
आरएसएस और बीजेपी के बीच बेहतर समन्वय पर जोर
बीजेपी और आरएसएस के बीच सांगठनिक बदलाव को लेकर विस्तृत चर्चा हो चुकी है। 11 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर हुई बैठक में आरएसएस के सर कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबाले और बीजेपी के प्रभारी अरुण कुमार के साथ गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बी एल संतोष शामिल हुए थे। 31 अगस्त से 2 सितंबर तक केरल में आरएसएस के अनुषांगिक संगठनों के प्रमुखों की समन्वय बैठक से पहले आरएसएस और बीजेपी की इस बैठक को अहम माना जा रहा है।