क्यों मिली कांग्रेस को नाम बदलकर ‘एंटी नेशनल क्लब हाउस’ रखने की सलाह?

अपने बयान से सदा विवादों में रहनेवाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह इस बार अनुच्छेद 370 को लेकर एक नए विवाद में हैं।

172

दिग्विजय सिंह का एक ऑडियो अब कांग्रेस की हवाइयां उड़ा रहा है। इस बार उन्होंने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द किये जाने पर पाकिस्तानी पत्रकार को जो उत्तर दिया उसकी ऑडियो क्लिप सार्वजनिक हो गई है। इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस को चहुओर से घेर लिया है और सलाह दे दी है कि अब कांग्रेस को अपना नाम बदलकर ‘एंटी नेशनल क्लब हाउस’ रख लेना चाहिए।

दरअसल, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के तथाकथित ऑडियो के पहले एक टूलकिट भाजपा सामने ले आई थी और उसके पहले चीन और कांग्रेस पार्टी के बीच समझौते की बात। इन घटनाओं को उजागर करके भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की रोज की किट-किट का बड़ा उत्तर देने की कोशिश में है, जिसकी चर्चा अब गर्म है।

ये भी पढ़ें – अब मराठा आरक्षण पर नक्सलियों की बड़ी साजिश आई सामने?

ऐसे सामने आया ऑडियो क्लिप
भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने एक ऑडियो क्लिप सार्वजनिक किया है। जिसमें उन्होंने लिखा,

क्लब हाउस वार्ता में राहुल गांधी के विशेष सहायक दिग्विजय सिंह पाकिस्तानी पत्रकार को कह रहे हैं कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो अनुच्छेद 370 समाप्त करने के निर्णय पर पुनर्विचार करेंगे… सही में?

पात्रा ने बोला हमला
कांग्रेस के लेटर हेड पर टूलकिट सार्वजनिक करनेवाले भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा पर कांग्रेस ने दिल्ली, छत्तीसगढ़ में प्रकरण दर्ज करवाया था। लेकिन, इसके बाद भी संबित शांत नहीं बैठे। अब अमित मालवीय द्वारा सामने लाए गए ऑडियो टेप पर उन्होंने जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस और पाकिस्तान के विचार एक जैसे हैं। यह ऑडियो कांग्रेस के टूलकिट का हिस्सा है। दिग्विजय देश के विरुद्ध विष उगल रहे हैं। हो सकता है दिग्विजय सिंह ने ही पाकिस्तानी पत्रकार से कहा हो कि यही प्रश्न पूछना।

आरोपों के बाण
पुलवामा हमले को दिग्विजय सिंह ने मात्र एक दुर्घटना बताया
26/11 के आतंकी हमले को आरएसएस की साजिश बताया
अनुच्छेद 370 हटाने की घोषणा के दौरान अधीर रंजन ने कहा ये द्विपक्षीय मामला
मणिशंकर अय्यर ने फिलिस्तीन से कश्मीर की तुलना की थी
चाहे मणिशंकर अय्यर हों या दिग्विजय सिंह इन सबके सरगना हैं राहुल गांधी

ये भी पढ़ें – ब्लैक फंगस की औषधि, ऑक्सीजन की कीमतों पर सरकार के इस निर्णय से पड़ा प्रभाव

राहुल गांधी पर भी कटाक्ष
संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर भी इन प्रकरणों में जमकर कटाक्ष किया…
25 अगस्त 2019 को राहुल गांधी ने ट्वीट किया अनुच्छेद 370 हटाकर भारन ने की बड़ी गलती
जम्मू कश्मीर में नहीं है लोकतंत्र, मारे जा रहे हजारो लोग
27 अगस्त 2019 को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने इस ट्वीट को संयुक्त राष्ट्र संघ में पेश किया
जब भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया तो राहुल गांधी ने उसे फर्जीकल स्ट्राइक कहा
डोकलाम विवाद के समय गांधी कुनबा चाइनीज कैंट में मिले थे, फोटो सामने आने के बाद मान लिया

दिग्विजय सिंह ने दिया स्पष्टीकरण
दिग्विजय सिंह ने कहा है कि शैल (Shall) और कंसीडर (Consider) में अंतर होता है। कुछ नेताओं को समझ में नहीं आता। कांग्रेस पार्टी ने अनुच्छेद 370 पर आपत्ति जताई थी, क्योंकि जिस तरह से उसे लाया गया उसका तरीका गलत था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.