भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस की जिस टूलकिट का भंडाफोड़ किया गया था, उस प्रकरण में अब एक नाम भी सामने आया है। जिसपर टूलकिट बनाने का आरोप है। दूसरी ओर टूलकिट में कोविड 19 संक्रमण बढ़ाने में कुंभ मेले को दोषी ठहराने के मुद्दे पर संत समाज ने आक्रोश व्यक्त किया है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को टूलकिट की लेखका का नाम जारी किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सौम्या वर्मा नामक महिला ने इस टूलकिट को बनाया है और इसे सोशियल मीडिया कैंपेन प्लेबुक के माध्यम प्रचारित किया जाना था। आरोप यह भी है कि इसके माध्यम से हिंदुओं के कुंभ मेले और पीएम नरेंद्र मोदी को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा गया था। इस बीच कांग्रेस ने भी माना है कि सेंट्रल विस्टा से संबंधित एक डॉक्यूमेन्ट उसका ही है।
ये भी पढ़ें – वाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी पर सख्त सरकार! दी यह चेतावनी
Friends yesterday Congress wanted to know who’s the Author of the toolkit.
Pls check the properties of the Paper.
Author: Saumya Varma
Who’s Saumya Varma …
The Evidences speak for themselves:
Will Sonia Gandhi & Rahul Gandhi reply? pic.twitter.com/hMtwcuRVLW— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 19, 2021
कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस ने इस मुद्दे पर पलटवार करते हुए पात्रा को ही टूलकिट का लेखक बताया है। कांग्रेस ने कहा कि सेंट्रल विस्टा पर बनाया गया डॉक्यूमेंट सही था लेकिन दूसरा डॉक्यूमेंट जो कोविड 19 पर बनाया गया है वो कांग्रेस को बदनाम करने के लिए बनाया गया है।
AICC Research Dept Chairman Shri @rajeevgowda & INC SM Chairman Shri @rohanrgupta have filed an FIR against BJP President Shri @JPNadda, BJP National Spokesperson Shri @sambitswaraj & others for forgery & fabricated content. #BJPLiesIndiaCries pic.twitter.com/fXmSmQm3ld
— Congress (@INCIndia) May 18, 2021
इस टूलकिट को मंगलवार 19 मई, 20121 को भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने जारी किया था। जिसके बाद कांग्रेस कमेटी की ओर एक शिकायत दिल्ली पुलिस आयुक्त के समक्ष दर्ज कराई गई थी। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्क्षक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, संबित पात्रा, केएल संतोष का नाम था।
BJP ecosystem indulges in the worst form of cynical politics. Its dirty tricks dept extracted a colleague’s name from our genuine Central Vista document & attributed it to its FAKE ‘toolkit’ She deactivated her SM accounts after online harassment Shame!
Take me on, not my team!
— Rajeev Gowda (@rajeevgowda) May 19, 2021
कांग्रेस रिसर्च टीम के अध्यक्ष राजीव गौड़ा ने आरोप लगाया है कि भाजपा द्वारा महिला सहकर्मी का नाम उजागर किये जाने पश्चात उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स डिलीट कर दिये हैं।
कौन हैं सौम्या वर्मा?
कांग्रेस नेताओं के अनुसार सौम्या वर्मा पार्टी के शोध दल का हिस्सा हैं। वे पार्टी की कार्यकर्ता नहीं हैं, बल्कि पेशे के रूप में पार्टी के लिए काम कर रही हैं। इसके लिए उन्हें प्रतिमाह वेतन दिया जाता है। 2019 के पश्चात अन्य इकाइयों की भांति शोध दल को भी छोटा कर दिया गया था। वर्मा के साथ कुछ लोग मिलकर छोटी टीम को चला रहे हैं।
ये भी पढ़ें – पीएम का दौरा गुजरात में, सियासी तूफान महाराष्ट्र में! शिवसेना ने कही ये बात
संत नाराज
इस बीच टूलकिट में कुंभ मेले पर कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप मढ़ने का निर्देश दिया गया है, उसका संत समुदाय ने भी विरोध शुरू कर दिया है। जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरिजी महाराज ने इसे भारत की सांस्कृतिक धरोहर बताया है। उन्होंने इसे सुनियोजित ढंग से सांस्कतिक निष्ठा, धरोहर, आस्था पर प्रहार बताया है।
पूज्य स्वामी श्री @AvdheshanandG जी ने कुंभ को दुष्प्रचारित करने वाले टूल किट के विषय में दी अपनी प्रतिक्रिया है। pic.twitter.com/qHB7I8c0NX
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 19, 2021
भाजपा ने कहा मिटा दिये साक्ष्य
भाजपा आईटी सेल के पदाधिकारी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस की जिस महिला का नाम टूलकिट की लेखिका के रूप में सामने आया है कि उसका ट्विटर और लिंक्डइन अकाउंट भी हटा दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ये साक्ष्य मिटाने का प्रयत्न है।
In another tell all development, Saumya Varma, whose name figured as the author of the Congress toolkit has deleted her Twitter and LinkedIn accounts.
It is getting murkier as Congress rushes to erase digital footprint of their anti-India activities.#CongressToolKitExposed pic.twitter.com/oJ8hPXqyLo
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 19, 2021
यह प्रकरण जांच का विषय है। जिसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि टूलकिट के पीछे उद्देश्य क्या था।
Join Our WhatsApp Community