भूटान नरेश की भारत यात्रा आज से, होगा दूरगामी असर

इस दौरान वांगचुक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्‍यम जयशंकर से मुलाकात करेंगे।

487

आज भूटान नरेश जिग्मे खेसर नमग्याल वांगचुक (Jigme Khesar Namgyal Wangchuk) अपने वरिष्ठ अधिकारियों के एक शिष्ठमंडल के साथ भारत (India) आ रहे हैं। इस दौरान वांगचुक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्‍यम जयशंकर से मुलाकात करेंगे। साथ ही भूटान नरेश (Bhutan King) भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से भी से मिलेंगे।

अपनी आठ दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान भूटान नरेश वांगचुक असम और महाराष्ट्र भी जाएंगे। विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत और भूटान के बीच आपसी समझ और विश्वास पर आधारित मित्रता तथा सहयोग के अनूठे संबंध हैं। भूटान नरेश जिग्मे खेसर नमग्याल वांगचुक की यात्रा से दोनों देशों को द्विपक्षीय सहयोग के संपूर्ण आयाम की समीक्षा करने और विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री ने काशी का काया पलट कर दिया है- Vice President

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.