Bhutan: आम चुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की सत्ता में वापसी

साल 2008 में पारंपरिक राजतंत्र (Monarchy) से संसदीय सरकार में परिवर्तन के बाद भूटान में यह चौथा राष्ट्रीय चुनाव है। भूटान का निर्वाचन आयोग अंतिम नतीजों को बुधवार को जारी करेगा।

249
Bhutan: आम चुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की सत्ता में वापसी

भूटान (Bhutan) में हुए आम चुनाव में जीत (victory) के साथ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (People’s Democratic Party) ने सत्ता में वापसी की है। भूटान में मंगलवार को हुए संसदीय चुनाव (Parliamentary Elections) में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने सबसे अधिक सीट जीती ह। लोगों को उम्मीद है कि नेता हिमालयी देश (Himalayan country) में आर्थिक संकट को दूर करने के वादों को पूरा 2008 में करेंगे।

2008 में खत्म हुआ राजतंत्र
राष्ट्रीय प्रसारक, भूटान ब्रॉडकास्टिंग सर्विस के आंकड़ों के मुताबिक पीडीपी ने 47 सदस्यीय नेशनलअसेंबली में 30 सीट जीती है जबकि भूटान टेंड्रेल पार्टी (Bhutan Tendrel Party) को 17 सीट मिली है। साल 2008 में पारंपरिक राजतंत्र (Monarchy) से संसदीय सरकार में परिवर्तन के बाद भूटान में यह चौथा राष्ट्रीय चुनाव है। भूटान का निर्वाचन आयोग अंतिम नतीजों को बुधवार को जारी करेगा।

भारत-चीन के बीच स्थित है भूटान
चुनाव में केवल पूर्व प्रधानमंत्री त्शेरिंग टोबगे की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और पूर्व लोकसेवक पेमा चेवांग की अध्यक्षता वाली भूटान टेंड्रेल पार्टी शामिल हैं। नवंबर में मतदान के प्राथमिक दौर में सत्तारूढ़ सेंटर-लेफ्ट द्रुक न्यामरुप त्शोग्पा पार्टी सहित तीन अन्य दल अंतिम दौर के चुनाव से बाहर हो गए थे। भूटान चीन और भारत के बीच में अवस्थित है और दोनों पड़ोसी देश करीब आठ लाख आबादी वाले जमीन से घिरे इस देश में अपना प्रभाव स्थापित करने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

आर्थिक संकट मुख्य मुद्दा
देश में चुनाव प्रचार में आर्थिक संकट मुख्य मुद्दा रहा। विश्व बैंक के अनुसार, भूटान में पिछले पांच वर्षों में वृद्धि दर 1.7 प्रतिशत रही है। बेरोजगारी के चलते विदेशों में उच्च शिक्षा और नौकरियों की तलाश में युवाओं का पलायन देश की आर्थिक क्षमता को कमजोर कर रहा है।

आर्थिक चुनौतियों से पार पाने के लिए भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने दिसंबर में गेलेफू में एक मेगासिटी की योजना की घोषणा की थी, जिसमें विदेशी निवेश के साथ कार्बन मुक्त उद्योग होंगे। यह शहर भारतीय राज्य असम की सीमा पर अवस्थित होगा।हि.स.)

यह भी पढ़ें –Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा से खुश हैं कारसेवक, 1990 के आंदोलन में अपनी जान की परवाह किए बिना किया था संघर्ष

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.