राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ पर भाजपा सांसदों का बड़ा हमला, जानिए क्या लिखा है चिट्ठी में

मोहब्बत की दुकान वाले बयान को लेकर भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है।

172

भाजपा (BJP) के सांसदों (MP) ने 8 जून को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक चिट्ठी (Letter) लिखी है। ये चिट्ठी में मोहब्बत की दुकान (Love Shop) को लेकर बात लिखी गई है। चिट्ठी भाजपा के 3 सांसद राज्यवर्धन राठौर, पूनम महाजन और प्रवेश साहिब सिंह ने लिखा है। चिट्ठी में सांसदों ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। सांसदों ने लिखा कि आपकी मोहब्बत की दुकान के बारे में सुनकर अच्छा लगा। सचमुच मोहब्बत में परस्पर जोड़ने सशक्त बना सकते हैं। भाजपा सांसदों ने कहा कि आपके लिए ‘मोहब्बत ‘ की क्या अहमियत है, यह आपके निजी रिश्तों में देखा जा सकता है। आपके भाई वरुण गांधी ने आपको और आपकी मां सोनिया गांधी को आमंत्रित किया था। क्या आपको याद है कि ‘मोहब्बत के रिश्ता’ खेलते समय न तो आप और न ही आपकी मां शादी में शामिल हुई थीं? लेकिन वरुण गांधी प्रियंका गांधी की शादी में शामिल हुए थे।

भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी को लिखा
सांसदों ने आगे कहा कि सबसे ज्यादा नफरत कांग्रेस के समय में हुई थी, आपके समय में सबसे ज्यादा दंगे हुए। जिस तरह से आपके परिवार ने आपकी पार्टी के सदस्यों के साथ व्यवहार किया और परिवार ने अन्य सदस्यों के साथ व्यवहार किया, उससे पता चलता है कि आप किस ‘मोहत के दुकान’ की बात कर रहे हैं। पूर्व पीएम राजीव गांधी के 19 नवंबर, 1984 के भाषण का जिक्र करते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा, ‘जरा सोचिए, आपके पिता की ‘मोहब्बत की दुकान’ में 1984 के दंगों के सिख पीड़ितों के लिए दो शब्द भी खर्च नहीं किए गए थे और जगदीश टाइटलर आज भी उनके बेहद करीब हैं। सांसदों ने कहा कि “राहुल जी, जब आप मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं, तो आपकी दादी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी आपकी ‘मोहब्बत’ को हमारी आंखों के सामने कॉमेडी बना देती है.. नेहरू जी ने कवि मजरूह सुल्तानपुरी को बिना वजह कैद कर दिया…।”

पूरे परिवार ने खोल रखी है नफरत की दुकान
सांसदों ने चिट्ठी में लिखा कि मोहब्बत की इस दुकान से राहुल गांधी को संबोधित इस पत्र में भाजपा नेताओं ने लिखा है कि अमेरिका में आपने मोहब्बत की इस दुकान से अपनी मातृभूमि और अपने देश भारत के लिए जी जान से नफरत फैलाई है। वैसे नफरत फैलाना आपके और आपके परिवार के लिए कोई नई बात नहीं है। आपके परिवार और आपकी पार्टी को इसमें महारत हासिल है।

यहां पढ़ें पूरी चिट्ठी 

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.