मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा होते ही राजनीति सरगर्मी फिर से तेज हो गयी है।यूपी चुनाव में बिहार में राजग के घटक दल में शामिल मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने कई सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमे करारी शिकस्त हासिल हुई । यूपी चुनाव में वीआइपी का चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही लगातार बिहार भाजपा के कई नेताओं का जुबानी हमला तेज हो गया था, जो अब भी लगातार जारी है।
भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार नेे बोला हमला
बिहार के मुजफ्फरपुर से भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने मुकेश सहनी पर बड़ा बयान दे दिया है। कुमार ने कहा कि सहनी को विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से अलग कर दिया गया और मंच से भगाया गया था, तब भाजपा और हमारे राजग गठबंधन ने सम्मान देते हुए 11 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए जगह दे दिया । भाजपा के कारण कई सीट पर जीत हासिल हुई । लेकिन वे किसी काम के नहीं हैं। बिहार में जितने की तो ताकत नहीं हैऔर यूपी जितने का खयाली पुलाव पकाने चले थे । उनका वही हाल है, आज धोबी का कुत्ता न घर का, न घाट का ।
बोचहां सीट पर उपचुनाव की घोषणा
भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार का यह बयान वैसे समय में आया, जब मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा उप चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है । बोचहां में उपचुनाव 12 अप्रैल को होना है । राजनीति गलियारों में अब तीखी जुबानी हमलों का दौर राजग से मुकेश सहनी की छुट्टी का संकेत है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सहनी के खिलाफ दिए गए भाजपा के इस बयान के बाद विपक्ष का रुख कैसा रहता है । बरहाल उपचुनाव में अब नया मोड़ एनडीए गठबंधन के सामने जरूर खड़ा हो गया है। वीआईपी कोटे से मुजफ्फरपुर के साहेबगंज विधायक राजू सिंह ने भी साफ कर दिया है कि बोचहा उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे।