Bihar: विधानसभा चुनाव से पहले फिर भाजपा अध्यक्ष चुने गए दिलीप जायसवाल, जानें कौन हैं वो

बिहार चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रणनीति को मजबूत करने के लिए 04 मार्च (मंगलवार) को पटना में प्रदेश परिषद की बैठक आयोजित की है।

134

Bihar: बिहार प्रदेश भाजपा (Bihar State BJP) के प्रदेश अध्यक्ष (State President) पद पर एक बार फिर से डॉ दिलीप जायसवाल (Dr. Dilip Jaiswal) की ताजपोशी हुई है। पटना (Patna) के बापू सभागार (Bapu Auditorium) में 04 मार्च (मंगलवार) को हुई प्रदेश परिषद की बैठक (State Council Meeting) में औपचारिक तौर पर उनके नाम का ऐलान किया गया।

डॉ जायसवाल ने सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है। बिहार चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रणनीति को मजबूत करने के लिए 04 मार्च (मंगलवार) को पटना में प्रदेश परिषद की बैठक आयोजित की है।

यह भी पढ़ें- PM Modi at Vantara: अनंत अंबानी के वनतारा में दिखा पीएम मोदी का पशु प्रेम, यहां देखें वीडियो

पार्टी की तैयारियों को अंतिम रूप
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों को अंतिम रूप देना और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना है। बैठक में प्रदेश परिषद के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अध्यक्ष के लिए दिलीप जायसवाल के नाम की घोषणा की। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सांसद राधा मोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, संजय जायसवाल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Sambhal Jama Masjid: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल मस्जिद को ‘विवादित ढांचा’ किया घोषित, ASI को इस तारीख तक देना होगा जवाब

कौन है दिलीप जायसवाल?
उल्लेखनीय है कि डॉ दिलीप जायसवाल मूलरूप से खगड़िया जिले के रहने वाले हैं। कलवार जाति से ताल्लुक रखने वाले जायसवाल के पास एमएससी, एमबीए, पीएचडी और मास्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री है। जायसवाल की सीमांचल क्षेत्र में मजबूत पकड़ है। वे 2009 में पहली बार एमएलसी बने थे। इसके बाद पूर्णिया, अररिया और किशनगंज क्षेत्र से तीन बार के मेंबर ऑफ लेजिसलेटिव काउंसिल हैं। वे 20 साल तक भाजपा के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं। सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में भी सक्रिय निभा रहे हैं। दिलीप जायसवाल का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी करीबी माना जाता है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.