पटना। बिहार में चुनावी रंग चढ़ चुका है। साम,दंड, भेद,भाव दिखाकर राजनैतिक पार्टियां एक दूसरे को पछाड़ने में जुट गई है। राजनीति और प्यार में सब जायज मानने की बात कही जाती है। इस पर अमल करते हुए ज्यादातर राजनीतिज्ञ अपनी लक्ष्य प्राप्ति के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाते हैं। बिहार के चुनावी समर में भी इसके लिए रणनीति तो काफी पहले से बन चुकी है लेकिन अब उन्हें हकीकत की जमीन पर उतारने का सिलिसला शुरू हो गया है। इसलिए राजनैतिक अपराध का ग्राफ भी तेजी से बढ़ने लगा है।
अपराध नंबर-1
बिहार की राजधानी पटना में सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए बाइक सवार अपराधियों ने भाजपा नेता राजेश कुमार झा को गोलियों से भून डाला। झा की मौका-ए-वारदात पर ही मौत हो गई। शक है कि यह हत्या राजनैतिक फायदे के लिए कराई गई है। हालांकि इस बारे में फिलहाल दावे के साथ कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन चुनावी मौसम में इस तरह की हत्याएं होना जहां बिहार सरकार की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है, वहीं यह भी साबित होता है कि बिहार में आज भी ज्यादा कुछ नहीं बदला है। फिलहाल सीसीटीवी की मदद से हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश में पुलिस जुट गई है। कुछ लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
अपराध नंबर-2
पटना में ही वाहन चेकिंग के दौरान आरजेडी नेता की लग्जरी कार से 74 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। गांधी मैदान थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम गाड़ी चेकिंग के दौरान पुलिस प्रशासन की टीम को ये रकम हाथ लगी। सदर एसडीओ नितिन सिंह के मुताबिक पकड़ी गई लग्जरी कार पर यूपी का नंबर पाया गया है। प्रारंभिक जांच में पकड़ी गई कार रोहतास के राजद नेता संजय सिंह की पाई गई है। कार में नेता मौजूद नहीं थे। उनका चालक सोनू ही रुपयों की खेप लेकर जा रहा था, लेकिन उसके पास रुपयों से संबंधित कोई कागजात नहीं पाया गया। ड्राइवर को हिरासत में लेकर पुलिस प्रशासन की टीम पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।लग्जरी कार से 74 लाख रुपयों की खेप पकड़े जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चा है। कहा जा रहा है कि बरामद रुपये को चुनावी लेनदेन के लिए ले जाया जा रहा था। संबंधित राजद नेता रोहतास के एक विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए हाथपांव मार रहे हैं। गाड़ी में एक राजनीतिक दल के झंडे-बैनर भी मिले हैं।
अपराध नंबर-3
पश्चिम चंपारण के चनपटिया विधानसभा के दक्षिणी घोघा पंचायत के कबिलसवा गांव में आरजेडी नेता इंजीनियर सौरभ कुमार का बाढ़ पीड़ितों के बीच रुपया बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि इंजीनियर सौरभ बाढ़ पीड़ितों में पैसा बांट रहे हैं। इतना ही नहीं उनके फेसबुक वॉल पर भी इस वायरल वीडियो को पोस्ट किया गया है। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये वीडियो आचार संहिता लगने के पहले का है या बाद का।
पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन शुरू
फिलहाल बिहार में पहले चरण के मतदना कराए जानेवाले 71 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए गुरुवार से नामांकन शुरू हो गया है। पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर चुनाव होगा। नामांकन की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है। इसके साथ ही मुख्य चुनाव आयोग सुनील अरोड़ा भी चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए तीन दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। इस बीच वहां इस तरह के राजनैतिक अपराध के खेल जारी हैं। हालांकि पिछले कई सालों से बिहार में चुनाव के दौरान होनेवाले अपराधों में काफी कमी आई है, लेकिन इस वर्ष का पूरा हाल देखना अभी बाकी है।
बिहार चुनावः साम,दंड, भेद, भाव दिखाने का खेल चरम पर
चुनावी मौसम में इस तरह की हत्याएं होना जहां बिहार सरकार की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है, वहीं यह भी साबित होता है कि बिहार में आज भी ज्यादा कुछ नहीं बदला है। फिलहाल सीसीटीवी की मदद से हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश में पुलिस जुट गई है।