Bihar: एनडीए उम्मीदवार (NDA candidate) उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) और मनन कुमार मिश्रा (Manan Kumar Mishra) निर्विरोध राज्यसभा (unopposed Rajya Sabha) के लिए चुने गए हैं। कुशवाहा का कार्यकाल दो साल का होगा, जबकि मिश्रा का कार्यकाल चार साल का होगा।
एनडीए उम्मीदवारों ने दोनों राज्यसभा सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की है। आज वे अपना आधिकारिक प्रमाण पत्र लेने बिहार विधानसभा पहुंचे। विपक्षी गठबंधन आई.एन.डी.आई.ए. ब्लॉक ने इन सीटों के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारा, जिससे राज्यसभा उपचुनाव निर्विरोध हो गया और मतदान की जरूरत नहीं पड़ी।
एनडीए के वरिष्ठ नेता श्री @UpendraKushRLM जी और वरिष्ठ वकील श्री मनन मिश्रा जी को राज्यसभा सांसद के रूप में निर्विरोध चुने जाने पर हार्दिक बधाई!
बिहार विधानसभा में निर्वाचन प्रमाणपत्र ग्रहण करने के अवसर पर माननीय उपमुख्यमंत्री श्री @samrat4bjp जी उपस्थित रहे और उन्हें बधाई एवं… pic.twitter.com/QIyHAouEv9
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) August 27, 2024
काराकाट से चुनाव हार
हाल ही में लोकसभा चुनाव के दौरान विवेक ठाकुर (भाजपा) और मीसा भारती (राजद) के सांसद चुने जाने के बाद दो राज्यसभा सीटें खाली हो गई थीं। पहली सीट के लिए राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, जो भाजपा और जदयू के समर्थन से लोकसभा चुनाव में काराकाट से चुनाव हार गए थे, को उम्मीदवार बनाया गया, जबकि दूसरी सीट पर भाजपा ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा को उम्मीदवार बनाया।
यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Case: अरविंद केजरीवाल को अदालत से नहीं मिली राहत, न्यायालय ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत
कौन हैं उपेंद्र कुशवाहा?
लालू प्रसाद, नीतीश कुमार या दिवंगत रामविलास पासवान से कम चर्चित होने के बावजूद, कुशवाहा ने भी उन्हीं की तरह समाजवादी नेताओं जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर से अपनी राजनीतिक कला सीखी। वैशाली के जंदाहा के इस लड़के को ठाकुर ने अपने संरक्षण में लिया था। स्नातक की पढ़ाई के दौरान उपेंद्र दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे उपेंद्र के साथ भी रहे, जो उनके समाजसेवी पिता मुनेश्वर सिंह को अच्छी तरह से जानते थे। बाद के वर्षों में उपेंद्र भी ठाकुर को अपने जंदाहा स्थित घर पर आमंत्रित करते थे।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community