Bihar: बिहार में 28 जनवरी की सुबह मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद से इस्तीफा देने के बाद शाम को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भाजपा के समर्थन से नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के पद की शपथ (Oath of office of Chief Minister) ली। उनके साथ भाजपा (B J P) के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा (Samrat Chaudhary and Vijay Sinha) ने बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Ministers) के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली।
आठ मंत्रियों ने ली शपथ
शपथ ग्रहण समारोह मे भाजपा और जेडीयू की तरफ से कुल मिलाकर आठ लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली। विजय चौधरी, बिजेंद्र यादव, प्रेम कुमार, श्रवण कुमार और सुमित कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। साथ ही भारी तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं की भी उपस्थिति रही। सत्ता में वापसी की खुशी भाजपा कार्यकर्ताओं में साफ देखी गई।
यह भी पढ़ें – Bihar: आखिर नीतीश के प्रति क्यों उदार हुई भाजपा, जानने के लिए पढ़ें यह खबर
Join Our WhatsApp Community