Bihar: बिहार (Bihar) के राजस्व मंत्री (Revenue Minister) और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने कहा कि वह मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। उन्होंने कहा, “मैं राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं।
‘एक व्यक्ति, एक पद’ वह सिद्धांत है जिस पर पार्टी काम करती है। मैं आभारी हूं कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे पार्टी की राज्य इकाई की जिम्मेदारी दी है। मंत्रिमंडल विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है।”
#WATCH | Patna | Bihar minister and BJP’s state President Dilip Jaiswal says, “I am going to resign from the post of Revenue Minister. ‘One person, one post’ is the principle on which the party works. I am thankful that the central leadership has given me the responsibility of… pic.twitter.com/6H9jaZAhlo
— ANI (@ANI) February 26, 2025
यह भी पढ़ें- Veer Savarkar: स्वातंत्र्यवीर सावरकर का आत्मार्पण दिवस, राष्ट्रप्रेम और धर्मरक्षा के महान प्रतीक
नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच उनके इस्तीफे की घोषणा की गई है। सूत्रों के अनुसार, कल भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा और जदयू के बीच सहमति बन गई है। बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े आज बिहार भाजपा द्वारा तय किए गए नामों की सूची लेकर दिल्ली जाएंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली से नाम तय होने के बाद उन नामों को मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।
3 या 4 को मंत्रिमंडल में शामिल
बिहार विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या के अनुसार अधिकतम 36 मंत्री हो सकते हैं। वर्तमान में मंत्रिमंडल में कुल 30 सदस्य हैं। इस प्रकार 6 मंत्रियों की जगह अभी खाली है। नीतीश मंत्रिमंडल में भाजपा कोटे से दो उपमुख्यमंत्री समेत कुल 15 मंत्री हैं। जबकि मुख्यमंत्री समेत जदयू के 13, हम पार्टी के 1 और एक निर्दलीय समेत कुल 30 मंत्री हैं। नये मंत्रियों में से 3 या 4 को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की संभावना है।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community