New Delhi: माइक्रोसॉफ्ट(Microsoft) के पूर्व सीईओ और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन(Bill and Melinda Gates Foundation) के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स(Bill Gates) ने 19 मार्च को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की। बिल गेट्स ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ भारत के विकास, 2047 तक विकसित भारत(Developed India by 2047) के मार्ग और स्वास्थ्य, कृषि, एआई तथा अन्य क्षेत्रों में रोमांचक प्रगति के बारे में बहुत अच्छी चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने बिल गेट्स के साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में तकनीक, नवाचार और स्थिरता सहित विविध मुद्दों पर बातचीत की है।
पीएम ने एक्स पर लिखाः
प्रधानमंत्री मोदी ने 19 मार्च को बिल गेट्स के एक एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “हमेशा की तरह, बिल गेट्स के साथ एक शानदार बैठक हुई। हमने आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में तकनीक, नवाचार और स्थिरता सहित विविध मुद्दों पर बात की।”
Naxal: बस्तर के नक्सलियाें का तेलंगाना में आत्मसमर्पण! एक करोड़ का यह इनामी नक्सली भी शामिल
मुलाकात की तस्वीर साझा
इससे पहले बिल गेट्स ने एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भारत के विकास, 2047 तक विकसित भारत के मार्ग और स्वास्थ्य, कृषि, एआई और अन्य क्षेत्रों में रोमांचक प्रगति के बारे में मेरी बहुत अच्छी चर्चा हुई, जो आज प्रभाव पैदा कर रहे हैं। यह देखना प्रभावशाली है कि भारत में नवाचार किस तरह स्थानीय और वैश्विक स्तर पर प्रगति को गति दे रहा है।”