Telangana: नये विधायकों को शपथ दिलाने के लिए तेलंगाना विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर (protem speaker) के तौर पर आज एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) ने शपथ ली। इसके बाद भाजपा (BJP) ने अकबरुद्दीन ओवैसी के सामने शपथ नहीं लेने की बात कहते हुए भाजपा विधायक टी राजा ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार (boycott) करने की घोषणा कर दी है।
कांग्रेस का असली चेहरा उजागर
इस बाबत भाजपा ने कांग्रेस का असली चेहरा अब जनता के सामने की बात कही है। भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद रेवंत रेड्डी और कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है। रेवंत रेड्डी हर बार कहते थे कि भाजपा, बीआरएस और एआईएमआईएम एक है। आज पता चल गया कि कौन किसके साथ है।
प्रोटेम स्पीकर ही नये विधायकों को दिलाता है शपथ
गौरतलब हो कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद नई विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने प्रोटेम स्पीकर के तौर पर अकबरुद्दीन ओवैसी की नियुक्ति की थी । प्रोटेम स्पीकर ही नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ लेने और स्पीकर चुने जाने तक विधानसभा सत्र का संचालन करता है।
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र और कर्नाटक में NIA की बड़ी छापेमारी, जानें क्या है मामला
Join Our WhatsApp Community