मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधान सभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा इन चारों राज्यों के लिए नये चुनाव प्रभारियों की घोषणा की है। पार्टी ने कुछ महीने पहले ही यह संकेत दे दिया था कि चुनावी राज्यों में क्षमता और सम्भावना को देखते हुए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी जाएंगी।
इसी क्रम में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मध्यप्रदेश के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी नियुक्त किया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा के वरिष्ठ नेता ओपी माथुर को चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया को सह प्रभारी बनाया गया है। जबकि प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना राज्य का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। गौरतलब हो कि ओपी माथुर यूपी विधान सभा में भी अपनी संगठन क्षमता का यादगार परिचय दे चुके हैं। राजस्थान के लिए भाजपा ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को चुनाव प्रभारी तथा गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल एवं हरियाणा के कुलदीप विश्नोई को सह चुनाव प्रभारी बनाया है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस में जाने की अटकलों पर पंकजा ने लगाया विराम
Join Our WhatsApp Community