Delhi: केजरीवाल के जेड प्लस सुरक्षा पर भाजपा ने जताई आपत्ति, स्वाति मालीवाल की पिटाई की घटना से जोड़ते हुए लगाया यह आरोप

केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि जो व्यक्ति अपने घर पर अपनी ही पार्टी की महिला सांसद को बुलाकर  पिटवाने का काम करता हो, उसको जेड प्लस सिक्योरिटी की क्या जरुरत है।

62
Delhi: केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू(Union Minister of State Ravneet Singh Bittu) ने कहा कि जो व्यक्ति अपने घर पर अपनी ही पार्टी की महिला सांसद(Women MP) को बुलाकर पिटवाने का काम करता हो, उसको जेड प्लस सिक्योरिटी(Z Plus Security) की क्या जरुरत है। अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) हो या फिर उनके सहयोगी विभव कुमार(Vibhav Kumar), उनको आखिर सिक्योरिटी की क्या जरुरत है?
रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाबी समाज की बात करते हैं और सरदारों की बात करते हैं लेकिन पंजाब में जिस आम आदमी पार्टी के राज्य सांसद राघव चढ्ढा को जेड प्लस की सिक्योरिटी मिली हुई है, उन्होंने अपनी शादी में पंजाब पुलिस और खासकर सिख पुलिस जवानों से वेटर का काम कराया, जो पंजाब पुलिस ही नहीं, पंजाबी कौम की बेअदबी की है। पगड़ियों वाले सरदार पुलिस जवानों को लोगों से अतिथि रिसीव करवाना, उन्हें बेटर बनाना और बुके देना यह काम करवाया गया है।
आम आदमी पार्टी कर रही है साजिश
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज पंजाब के मुख्यमंत्री प्रेसवार्ता कर यह बताना चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा है, जबकि ऐसा कोई खतरा नहीं है।चुनाव के चलते आम आदमी पार्टी एक साजिश कर रही है और जो हमेशा से करती रही है। यह पंजाब या कहीं से भी किसी को बुलाकर अपने ऊपर अटैक करवाएंगे और फिर उसके बारे में बताएंगे कि केजरीवाल पर भाजपा वालों ने अटैक कराया है, ऐसी जानकारी पंजाब से मिल रही है।
अन्य मुख्यमंत्रियों का दिया हवाला
अरविंद केजरीवाल के पास दिल्ली पुलिस की जेड प्लस सिक्योरिटी है। उनसे पहले अखिलेश यादव, फारुख अब्दुल्ला, गुलाब नमी आजाद से लेकर कई मुख्यमंत्री रहे, उनके पास भी जेड प्लस सिक्योरिटी रही पर किसी ने सिक्योरिटी को लेकर ऐसा विवाद नहीं किया।
उन्होंने कहा कि जब एफिडेविड में लिखा था कि बंगला, गाड़ी, सिक्योरिटी नही लूंगा तो आखिर अब उसमें लिखी हुई बातों पर अरविंद केजरीवाल क्यों नहीं स्टैंड ले रहे हैं।
गणतंत्र दिवस पर पंजाब की झांकी शामिल किए जाने पर केजरीवाल मौन
बिट्टू ने कहा कि पिछली बार जब 26 जनवरी में पंजाब की झांकी को नहीं शामिल किया गया था तो उन्होंने पंजाब के हर कोने में उसे ले गए और सब जगह केन्द्र सरकार के खिलाफ बयानबाजी की लेकिन आज जब पंजाब की झांकी 26 जनवरी में शामिल हो रही है तो ना तो अरविंद केजरीवाल और ना ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उस पर कोई बात कह रहे हैं। आखिर यह किस पंजाब की बात करते रहते हैं? भाजपा सरकार को आज धन्यवाद क्यों नहीं कर रहे हैं?
आज जिस संजय अरोड़ा के घर में अरविंद केजरीवाल रह रहे हैं, मेरे दादाजी जब मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने इंडस्ट्री लगाने के लिए जमीन एक्वायर करवाई थी, उसमें संजय अरोड़ा ने गलत तरीके से एक आलीशान बिल्डिंग बनाकर उससे करोड़ों रुपये कमाने का काम किया। अगर इंडस्ट्री लगती तो गरीबों को रोजगार मिलता लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.