BJP ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, विपक्षी नेता ने असम के सीएम सरमा को बताया था चायनीज वर्जन

30 अगस्त को असम सरकार ने जुम्मा ब्रेक खत्म कर दिया। असम सरकार के इस फैसले पर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री सस्ती लोकप्रियता हासिल करने और योगी का चाइनीज वर्जन बनने के प्रयास में जानबूझकर मुसलमानों को परेशान करने वाले काम करते रहते हैं।

108

BJP: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए नस्लवादी बयान बताया है। 31 अगस्त को शहजाद पूनावाला ने एक्स पर कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ‘चाइनीज वर्जन’ हैं। तेजस्वी यादव में क्या सैम पित्रोदा की आत्मा घुस गई है?

यह कांग्रेस- इंडी गठबंधन का चरित्र
शहजाद ने इंडी गठबंधन को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह कांग्रेस- इंडी गठबंधन का ही चरित्र है कि संविधान का सम्मान न करना और हर व्यक्ति का अपमान करना। राहुल गांधी ने तो अपनी भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 उत्तर पूर्व से ही शुरू की थी। राहुल गांधी को बताना चाहिए कि क्या यह भारत को जोड़ने वाला बयान है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता तो वो हैं, जिन्होंने 60-70 के दशक में उत्तर पूर्व भारत में बम गिराए थे। इस पर राहुल गांधी और गौरव गोगोई बताएं कि कांग्रेस कब राजद से रिश्ता तोड़ेंगे और कब इंडी गठबंधन उनसे अलग होगा?

NIA ने तमिलनाडु के हिज्ब-उत-तहरीर मामले में मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, जानिये कितना गंभीर है आरोप

जुमा ब्रेक बंद करने पर तेजस्वी का आया था बयान
उल्लेखनीय है कि 30 अगस्त को असम सरकार ने जुम्मा ब्रेक खत्म कर दिया। असम सरकार के इस फैसले पर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री सस्ती लोकप्रियता हासिल करने और योगी का चाइनीज वर्जन बनने के प्रयास में जानबूझकर मुसलमानों को परेशान करने वाले काम करते रहते हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.