I.N.D.I.A. गठबंधन की मुंबई मीटिंग को भाजपा ने बताया मौज मस्ती का टूर

मजुमदार ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कांग्रेस और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की टीएमसी के बीच सियासी घमासान का हवाला देते कहा है कि I.N.D.I.A गठबंधन की राजनीतिक पार्टियों का एक ही पैमाना है, बंगाल में लड़ेंगे, दिल्ली में मिलेंगे और शेष भारत में मौज करेंगे।

142

I.N.D.I.A. गठबंधन की 31 अगस्त से मुंबई में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) की मेजबानी में होने वाली दो दिवसीय बैठक (meeting) को लेकर पश्चिम बंगाल भाजपा (B J P) के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार (Sukanta Mazumdar) ने काफी चुटीले अंदाल में चुटकी ली है।

मुंबई मीटिंग मौज मस्ती का टूर
मजुमदार ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कांग्रेस और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की टीएमसी के बीच सियासी घमासान का हवाला देते कहा है कि I.N.D.I.A गठबंधन की राजनीतिक पार्टियों का एक ही पैमाना है, बंगाल में लड़ेंगे, दिल्ली में मिलेंगे और शेष भारत में मौज करेंगे। मजुमदार ने मुंबई में हो रही I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक को विपक्षी पार्टियों की मौजमस्ती का टूर कहा है।

पश्चिम बंगाल की तरह आप और कांग्रेस (Congress) के बीच दिल्ली की राजनीति को लेकर भी I.N.D.I.A गठबंधन पर भाजपा बराबर तंज कसते इसे जनता के साथ धोखा ठहराती आ रही है।

28 पार्टियां होंगी शामिल
मुंबई (Mumbai) में हो रही I.N.D.I.A गठबंधन की यह तीसरी बैठक है । इसमें भाजपा की नेतृत्व वाले एनडीए की 28 विपक्षी पार्टियां शामिल होने वाली है। इस बैठक में I.N.D.I.A गठबंधन के लिए संयोजक और समन्वयक का चयन होने की संभावना है। संयोजन पद के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), नीतीश कुमार और ममता बनर्जी के नामों की चर्चा बाहर आ रही है।

यह भी पढ़ें – गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात प्रतिबंध पर सरकार ने दिखाई नरमी, इन देशों में निर्यात की दी अनुमति

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.