Lok Sabha Elections 2024 के मद्देनजर 11 मार्च को भारतीय जनता पार्टी (B J P) की केन्द्रीय चुनाव समिति बैठक(Central Election Committee meeting) शुरू हो गई है। भाजपा मुख्यालय(BJP Headquarters) में चल रही इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह(Prime Minister Narendra Modi, President JP Nadda, Union Minister Amit Shah) सहित सभी राष्ट्रीय महासचिव मौजूद हैं।
नड्डा ने बैठक में प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर मुहर लग सकती है। विशेषकर उन राज्यों के उम्मीदवारों पर भी चर्चा हो सकती है, जिसमें भाजपा अपनी सहयोगी दलों के साथ लड़ेगी।
United Nations को लेकर नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी ने कही ये बात
2 मार्च को 195 उम्मीदवारों की सूची जारी
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने दो मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए अपने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। सूत्रों के मुताबिक अगले एक-दो दिन में भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी हो सकती है जिसमें 100 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार के नाम शामिल हो सकते हैं।