मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) ने को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची को अंतिम रूप दिया जा सकता है।
इन राज्यों में चुनावों को लेकर भी चर्चा
इसके साथ ही राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में भी होने वाले विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की जा सकती है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय महासचिव मौजूद रहेंगे।
मुंब्रा में विस्फोटकों का जखीरा बरामद, पुलिस को इस बात का शक
पहली सूची जारी
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 17 अगस्त को 39 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पार्टी की सीईसी बैठक के दौरान विपक्षी दलों के कब्जे वाली शेष 64 सीटों पर अंतिम मंजूरी दी जा सकती है। 11 सितंबर को जेपी नड्डा ने अपने आवास पर विधानसभा चुनावों के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक की थी।