नवाब मलिक प्रकरण: ‘उससे’ कम पर भाजपा मानने को नहीं तैयार…

प्रवर्तन निदेशालय ने फरवरी में अल्पसंख्यक मामलों और कौशल्य विकास मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था। वे तभी से हिरासत में है।

156

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने आज कहा कि नवाब मलिक का विभाग वापस लेना पर्याप्त नहीं है, भाजपा उनका इस्तीफा होने तक संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने कहा कि महाविकास आघाड़ी के कामकाज से स्वाभिमानी शेतकरी संगठना(एसएसएस) के अध्यक्ष पूर्व सांसद राजू शेट्टी नाराज हैं। उन्होंने महाविकास आघाड़ी से अलग होने का विचार व्यक्त किया है। अगर राजू शेट्टी भाजपा में आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा।

चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम मनी लॉड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र की परंपरा रही है कि गिरफ्तार होने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ता है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पता नहीं क्यों नवाब मलिक का इस्तीफा नहीं ले रही है। अब जाकर राकांपा ने नवाब मलिक के विभाग वापस लिये हैं लेकिन कुछ दिनों में राकांपा को नवाब मलिक का इस्तीफा लेना ही पड़ेगा।

ये भी पढ़ें – #SewaforUkrain यूक्रेन में बमों के बीच हिंदू संगठन की सेवा… जानिये भारतवंशियों का वह साहसपूर्ण कार्य जिससे घर लौटे हजारो विदेशी

चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि चार राज्यों में चुनाव जीतने के बाद भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित हैं। इसलिए राज्य में होने वाले नगर निगम चुनाव तथा कोल्हापुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.