Delhi BJP का मास्क वितरण, केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना, दिखाया आईना

मनोज तिवारी ने कहा कि जब पंजाब में केजरीवाल की सरकार नहीं थी तो उस वक्त अरविंद केजरीवाल पंजाब सरकार पर दिल्ली के प्रदूषण का दोषी मानते थे लेकिन आज जब उनकी सरकार है तो वे हरियाणा और उत्तर प्रदेश को प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं।

154

दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) और सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा (BJP) पहले दिन से कह रही है कि प्रदूषण सिर्फ दो महीनों की समस्या नहीं है, इसलिए प्रदूषण पर पूरे साल जब काम किया जाएगा तब इन महीनों में प्रदूषण पर नियंत्रण रखा जा सकता है। लेकिन अरविंद केजरीवाल सिर्फ दो महीनों में तरह तरह की नौटंकी कर दिल्लीवासियों को सिर्फ गुमराह कर रहे हैं।

दिल्ली भाजपा का मास्क वितरण कार्यक्रम
01नवंबर को कनॉट प्लेस में लोगों के बीच जाकर मास्क वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली में प्रदूषण की बढ़ती समस्या से लोगों को जागरूक किया और उन्हें मास्क वितरित (distributed masks) किए। इस मौके पर मीडिया रिलेशन प्रमुख विक्रम मित्तल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली भाजपा द्वारा मास्क वितरण का उद्देश्य लोगों के अंदर भय पैदा करना नहीं बल्कि लोगों को दिल्ली की प्रदूषण से बचने के लिए जागरूक करना है।

जिम्मेदारियों से भाग रही आप सरकार
सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के अंदर प्रदूषण की सबसे बड़ा कारण सड़कों की धूल, खस्ताहाल सड़कें और पंजाब की पराली है लेकिन इन विषयों पर काम करने की जगह वे बिना वजह लोगों को परेशान करने के लिए कई तरह के नियंत्रण लगाते हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण लोगों की उम्र को कम कर रहा है। अस्पतालों की भीड़ बता रही है कि आज प्रदूषण से दिल्ली की स्थिति बहुत खराब है । उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर लोग सांस की बीमारी से पूरी तरह परेशान हैं और आजकल एक्यूआई 500 के अपने सबसे बदतर स्तर पर है और दिल्ली की केजरीवाल सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है।

मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा कि जब पंजाब में केजरीवाल की सरकार नहीं थी तो उस वक्त अरविंद केजरीवाल पंजाब सरकार पर दिल्ली के प्रदूषण का दोषी मानते थे लेकिन आज जब उनकी सरकार है तो वे हरियाणा और उत्तर प्रदेश को प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं। आखिर अरविंद केजरीवाल अपनी गलतियों का दोष दूसरों पर कब तक मढ़ते रहेंगे।

यह भी पढ़ें – World Cup Cricket: भारत- श्रीलंका ग्रुप मैच आज, पांड्या को लेकर रोहित ने कही यह बात

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.