पश्चिम बंगाल में कुछ अराजक तत्वों ने चुनाव और दंगा फंसाद को एक दूसरे के पर्याय सा बना दिया है। पिछले कुछ सालों में प. बंगाल में कोई भी चुनाव बिना मारपीट, तोड़फोड़ के नहीं हो रहे हैं। ताजा मामले में रात के अंधेरे में भाजपा के चुनाव कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगे हैं। घटना दक्षिण दिनाजपुर अंतर्गत गंगारामपुर थाने के सुकदेवपुर भगवान पाड़ा इलाके से सामने की है। बताया जा रहा है कि गंगारामपुर ब्लॉक के सुकदेवपुर ग्राम पंचायत के भगवान पाड़ा में भाजपा ने चुनाव कार्यालय बनाया था। आज सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने देखा कि चुनाव कार्यालय में तोड़फोड़ की गई है।
चेयर-टेबल भी उठा ले गये बदमाश
जानकारी के अनुसार कार्यालय से चेयर-टेबल गायब है। मामला सामने आते ही तपन विधायक बुधराय टुडू, भाजपा जिला सचिव अशोक वर्धन, भाजपा जिला परिषद प्रत्याशी प्रदीप सरकार मौके पर पहुंचे। भाजपा के जिला सचिव अशोक वर्धन ने कहा कि रात के अंधेरे में भाजपा के चुनावी कार्यालय में तृणमूल समर्थित बदमाशों ने तोड़फोड़ किया है। तृणमूल कांग्रेस ने हार के डर से यह हरकत की है। उन्होंने कहा कि घटना की शिकायत पुलिस थाने और चुनाव आयोग से करेंगे। हालांकि, तृणमूल ने भाजपा के इस आरोप से इनकार किया है।
यह भी पढ़ें– ओवैसी की सभा में लगे औरंगजेब के नारे, विवादों से बचते रहे एमआईएम प्रमुख
Join Our WhatsApp Community