BJP Foundation Day: भाजपा स्थापना दिवस पर क्या बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष? जानें श्यामा प्रसाद मुखर्जी का क्यों किया जिक्र

भाजपा अध्यक्ष ने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने वैचारिक अधिष्ठान को अडिग रखा है।

135

BJP Foundation Day: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के 46वें स्थापना दिवस (46th Foundation Day) पर रविवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर कार्यक्रम में आयोजित किया गया। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने पार्टी के दिवंगत नेताओं दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं का माल्यार्पण किया। इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता वहां मौजूद रहे।

भाजपा अध्यक्ष ने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने वैचारिक अधिष्ठान को अडिग रखा है। हम वोट के खातिर इधर से उधर डिगे नहीं और सत्ता पाने के लिए हमने विचारधारा के साथ कोई समझौता नहीं किया। इसी की ताकत से आज भाजपा आगे बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें- Pamban Bridge: पीएम मोदी ने तमिलनाडु को दी सौगात, पंबन ब्रिज का किया उद्घाटन; जानें इसकी खासियतें

श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नेहरू की कैबिनेट से इस्तीफा
उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नेहरू की कैबिनेट से इसलिए इस्तीफा दिया, क्योंकि उनका मानना था कि एक देश दो विधान से नहीं चल सकता। पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने एकात्म मानवदर्शन का व्याख्यान दिया था। भाजपा ने एकात्म मानववाद को आगे बढ़ाया और मोदी जी के नेतृत्व में “सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास” के रूप में अंत्योदय को आगे बढ़ाया गया।

यह भी पढ़ें- UP News: साहिबाबाद में दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने कई घंटों में पाया आग पर काबू

वक्फ बोर्ड को नियंत्रित
इस दौराकेन्द्र सरकार वक्फ बोर्ड को नियंत्रित न नड्डा ने कहा कि केन्द्र सरकार वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करना नहीं चाहती है। हमारा लक्ष्य केवल यह सुनिश्चित करना है कि कानून के भीतर स्थापित नियमों के पालन के साथ वक्फ का प्रबंधन चले। वक्फ बोर्ड की सम्पति और धन मुस्लिम समुदाय के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित होंगे।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.