Delhi Politics: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा(Delhi BJP President Virendra Sachdeva) ने कहा कि भाजपा सरकार(BJP Government) दिल्ली में नशे के चलन ( To end the practice of drug abuse)को खत्म करने को कटिबद्ध(Committed to drug abuse) है। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक अभिशाप(Social curse) है। इसके विरुद्ध जनता, सामाजिक संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों को आगे आकर नशा रोकने के लिए अभियान चलाने की जरूरत है।
पूर्व की केजरीवाल सरकार की आलोचना
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के शासन में न तो सरकार के आबकारी विभाग ने नशा व्यापारियों के विरुद्ध कोई अभियान चलाया न ही जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में नशा बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में तत्कालीन केजरीवाल सरकार एक ऐसी शराब नीति लाई, जिसमें एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री बंटवाकर सरकार ने शराब सेवन वृद्धि को सरकारी मान्यता दी।
आबकारी विभाग में कर्मियों की फौज थी, परंतु…
इसी तरह केजरीवाल सरकार के पास आबकारी विभाग में कर्मियों की फौज थी परन्तु दस साल में आबकारी विभाग ने एक भी नशा वितरक को नहीं पकड़ा। दिल्ली में रेव पार्टी होती रही परन्तु केजरीवाल शासन में आबकारी विभाग ने कहीं कोई छापा नहीं मारा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने न सिर्फ आबकारी विभाग को नशा कारोबार करने के विरुद्ध सख्ती के निर्देश के साथ-साथ जनजागरण अभियान चलाकर एक एसएचओ एवं पुलिसकर्मी को निलंबित करवाया है।