लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के नतीजों के बाद अब केंद्र में सरकार बनाने की तैयारियां चल रही हैं। भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन (NDA Alliance) ने बहुमत हासिल कर लिया है। पिछले बुधवार को हुई एनडीए की बैठक में एनडीए नेताओं (Leaders) ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को अपना समर्थन दिया है। अब भाजपा ने दिल्ली (Delhi) में पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है। जानकारी के अनुसार, इस बैठक में भाजपा के सभी जीते हुए सांसद (MP) से लेकर मुख्यमंत्री (Chief Minister) तक शामिल होने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज शाम दिल्ली आ रहे हैं। उत्तराखंड के सीएम कल की बैठक के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। कई अन्य राज्यों के सीएम भी कल की बैठक के लिए आज दिल्ली आ रहे हैं। भाजपा के सभी सीएम और डिप्टी सीएम को भी बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें- Janata Darbar: सीएम योगी ने लखनऊ में सुनी लोगों की समस्याएं, दो महीने बाद लगाया जनता दरबार
देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं
मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि फडणवीस ने मोदी-शाह के सामने इस्तीफा देने की इच्छा जताई है। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भारी विफलता सामने आई है।
संसदीय दल की बैठक में शामिल होंगे कई नेता
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दोनों उपमुख्यमंत्री जगजीत देवड़ा और राजेश शुक्ला भी बैठक में शामिल होंगे। इसके साथ ही भाजपा आलाकमान ने अपने सभी निर्वाचित सांसदों को शुक्रवार को दिल्ली में होने वाली संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली बुलाया है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community