Parliament Budget Session: बीजेपी ने अपने सांसदों को जारी किया तीन लाइन का व्हिप, लोकसभा में होने वाला है कुछ बड़ा?

भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को अपने सभी लोकसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी कर केंद्रीय बजट 2025-26 पारित करने के लिए सदन में उपस्थित रहने को कहा।

100
File Photo

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने अपने सभी लोकसभा सांसदों (Lok Sabha MP) को ‘तीन लाइन का व्हिप’ जारी कर बजट पारित (Budget Passed) होने के मद्देनजर शुक्रवार (21 मार्च) को सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि संसद (Parliament) के बजट सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च को शुरू हुआ और 4 अप्रैल तक चलेगा। इसके अलावा लोकसभा ने घोषणा की है कि संसद कल गिलोटिन (Guillotine) लगाएगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने मार्च 2023 में बजट 2023-24 को मंजूरी देने के लिए गिलोटिन लगाया था।

भाजपा सांसदों के लिए कल संसद में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा, ऐसा तब किया जाता है जब सरकार कोई महत्वपूर्ण विधेयक पारित करना चाहती है। अब भाजपा के इस व्हिप को लेकर काफी चर्चा हो रही है कि भाजपा ने ऐसा क्यों किया, क्या सरकार कोई बड़ा विधेयक लाने की तैयारी कर रही है?

यह भी पढ़ें – UP News: यूपी में अब CBCID बन गई ‘CID’, जानिए योगी सरकार ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला

भाजपा ने व्हिप क्यों जारी किया?
आम तौर पर बजट पारित करने से पहले सत्ताधारी पार्टी व्हिप जारी कर सांसदों को सचेत करती रही है। बीजेपी ने सभी लोकसभा सांसदों को बजट पारित करने के लिए सदन में उपस्थित रहने का व्हिप जारी किया है। बीजेपी ने सभी लोकसभा सांसदों को कल बजट पारित करने के लिए लोकसभा में उपस्थित रहने का तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।

लोकसभा में गिलोटिन का क्या मतलब है?
गिलोटिन का मतलब है वित्तीय कामकाज को एक साथ लाना और उसे जल्दी से जल्दी पारित करना। बजट सत्र के दौरान यह एक आम प्रक्रिया है। गिलोटिन लागू होने के बाद बाकी अनुदान मांगों पर बिना किसी चर्चा के मतदान होता है, ताकि तय समय में बजट पारित हो सके और सरकार बिना किसी देरी के अपना काम जारी रख सके।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.