भारतीय जनता पार्टी के नेता किरिट सोमैया ने महाविकास आघाड़ी के नेताओं की एक सूची जारी की थी। जिसमें 11 नेताओं के नाम थे। इनमें से अधिकांश के नाम प्रवर्तन निदेशालय या सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की जांच के दायरे में थे। परंतु, अब एक नया नाम इस सूची में संलग्न हुआ है जिसका खुलासा किरिट सोमैया ने नासिक में किया।
किरिट सोमैया नासिक में आर्मस्ट्रांग कंपनी में सर्वेक्षण के लिए गए थे। दावा है कि यह कंपनी राज्य के अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल की है। इसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता भी की। जिसमें पत्रकारों ने हाल ही में किरिट सोमैया की सूची में 12वां नाम किस खिलाड़ी का होगा इसको लेकर प्रश्न पूछा। जिसके उत्तर में किरिट सोमैया ने कहा कि, 12वें खिलाड़ी जितेंद्र आव्हाड हैं।
ये भी पढ़ें – 11वीं के विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर!
अब पीछे लगेगी ईडी
सोमैया ने जैसे ही जितेंद्र आव्हाड का नाम लिया, वैसे ही अगला प्रश्न हुआ कि क्या उनकों भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नोटिस आएगी। इसको हंसकर उन्होंने टाल दिया।