रायगढ़ जिले के कोर्लई गांव में भाजपा नेता किरिट सोमैया गए थे, दूसरी ओर शिवसेना की ओर से राऊत परिवार ने किरिट के विरुद्ध लामबंदी तेज कर दी। राऊत पवई में किरिट के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराने गए थे। किरिट सोमैया भी मिसेज़ सीएम के 19 बंगलों का पता लगाने के लिए भेंट कर रहे हैं। जबकि, शिवसेना किरिट पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्हें घेरने के प्रयास में है।
कोर्लई गांव में कड़ी सुरक्षा के बीच भाजपा नेता किरिट सोमैया पहुंचे थे। उस समय वहां पनवेल के भाजपा विधायक प्रशांत ठाकुर और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस जमावड़े का उत्तर देने के लिए शिवसैनिक भी उपस्थित थे, उन्होंने किरिट का तीव्र विरोध किया। परंतु, किरिट सोमैया ने कोर्लई ग्राम पंचायत में ग्राम सेवक और कोर्लई पुलिस थाने में अपना निवेदन देकर रश्मि उद्धव ठाकरे के मालिकाना अधिकार के 19 बंगलों की जानकारी मांगी है।
ये भी पढ़ें – केजरीवाल हैं आतंकवादी! दिल्ली के मुख्यमंत्री की ये विशेषता भी जानें
किरिट सोमैया के विरुद्ध सक्रिय राऊत परिवार
किरिट सोमैया के विरोध में शुक्रवार को शिवसेना नेता संजय राऊत ने अपने शब्द बाण चलाए तो उनके बंधु और विधायक सुनील राऊत ने पवई पुलिस थाने में जाकर किरिट सोमैया के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत की।
संजय राऊत ने व्यापारी अन्वय नाईक की आत्महत्या प्रकरण को उठाते हुए किरिट सोमैया पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है। राऊत ने बताया कि अन्वय नाईक को अपने काम के पैसे नहीं मिले थे, जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। जबकि, अन्वय नाईक ने रश्मी उद्धव ठाकरे और मनीषा वायकर को अपनी कोर्लई गांव की जमीन 2014 में ही बेच दी थी। संजय राऊत के बंधु सुनील राऊत ने पवई पुलिस थाने में पेरुबाग पुनर्वसन प्रकल्प में 433 लोगों को घुसाने का आरोप किरिट सोमैया पर लगाया है। आरोप है कि ये सभी फर्जी लाभार्थी हैं, जिनसे किरिट सोमैया के एजेंट ने बड़ी रकम ली।
Join Our WhatsApp Community