पश्चिम बंगाल में टीएमसी के नेताओं के फूटने का सिलसिला अभी जारी रहेगा। इस बारे में बीजेपी की तरफ से दावा किया गया है कि उनके नेताओं के संपर्क में कुछ टीएमसी सांसद हैं जो जल्द ही टीएमसी का दामन छोड़ कमल थाम सकते हैं।
सुवेंदु अधिकारी के टीएमसी छोड़ने के बाद टीएमसी में नेताओं के पार्टी छोड़ने की गति तेज हो सकती है। अब बीजेपी नेता अरुण सिंह ने दावा किया है कि, उनके संपर्क में टीएमसी के पांच नेता हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे में सुवेंदु अधिकारी के साथ सांसद सुनील मोंडल और पांच विधायकों ने बीजेपी में प्रवेश किया था। इसके अलावा चार दूसरे दलों के विधायक भी इस दौरान शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें – बढ़ा सेना का बुलेट प्रूफ बैरियर!
सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी ने भी बीते दिनों टीएमसी से इस्तीफा दे दिया था। टीएमसी के 14 पार्षदों के साथ सौमेंदु ने बीजेपी ज्वाइन की थी। इसके बाद टीएमसी ने कोंटाई मनपा के चेयरमैन पद पर सिद्धार्थ मैती का नियुक्त किया है। हालांकि ये मसला अब कोर्ट में हैं।
Calcutta HC seeks Bengal govt's reply on petition against removal of Soumendu Adhikari, brother of BJP leader Suvendu Adhikari, as chairperson of Contai municipality board of administrators
— Press Trust of India (@PTI_News) January 6, 2021
Siddhartha Maity appointed as Chairperson of Contai Municipality replacing Soumendu Adhikari, brother of BJP leader Suvendu Adhikari.
#WestBengal pic.twitter.com/gvmbfzDWjf
— ANI (@ANI) December 29, 2020
ये भी पढ़ें – नौसेना के हाथ आएगी अमेरिकी गन!
विधान सभा चुनावों के पहले बीजेपी का उत्साह चरम पर है। टीएमसी नेताओं के बीजेपी में आने से जमीनीस्तर पर उनकी ताकत बढ़ी है। जिससे आनेवाले चुनावों में बीजेपी का दावा है कि राज्य में बीजेपी की सत्ता स्थापित होगी।
Join Our WhatsApp Community