अब दिल्ली (Delhi) की जनता केजरीवाल (Kejriwal) के झूठ से ऊब चुकी है। कांग्रेस का अंदरूनी गठबंधन आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से है। यह जनता भी समझ चुकी है। इस कारण इस बार दिल्ली में भाजपा (BJP) की सरकार बनने जा रही है। ये बातें पूर्व मंत्री और भाजपा नेता स्वाति सिंह (Swati Singh) ने कही।
वे दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से प्रचार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जब हरियाणा में एक पार्टी के लोग अपनी जीत सुनिश्चित समझ कर मतगणना के दिन लड्डू मंगा लिये थे, तब भी मैंने कहा था कि जीत वहां भाजपा की होगी। यहां जनता आप के झूठ को समझ चुकी है। वह अब आम आदमी पार्टी खुद हराना चाहती है।
यह भी पढ़ें – Chhattisgarh: पुलिस बल की बड़ी कार्रवाई, सुकमा जिले से 3 माओवादी गिरफ्तार
जनता केजरीवाल के बहकावे में नहीं
स्वाती सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ झूठ का सहारा लिया है। झूठ बोलकर आम जनता को छलने की एक समय सीमा होती है, जो अब समाप्त हो चुका है। अब जनता केजरीवाल के छलावे में नहीं आ सकती। पूर्वांचल के लोग यह नहीं भूल सकते, जब कोरोना के समय आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से मरने के लिए छोड़ दिया। बार्डर पर लाकर लोगों को छोड़ देते और उन्हें सात-सात सौ किलोमीटर तक बाइक या पैदल चलना पड़ा।
कांग्रेस के युवराज के पास कोई मुद्दा नहीं
स्वाति सिंह ने कहा कि कांग्रेस के युवराज के पास कोई मुद्दा नहीं है। वे बाहर से आम आदमी पार्टी के विरोध में चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन भीतर से उनका समर्थन भी कर रहे हैं। लोकसभा में गठबंधन करने वाले लोग आज विधानसभा चुनाव आते ही अलग हो गये। इन सबसे जनता वाकिफ है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community