लोकसभा (Lok Sabha) में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बजट (Budget) पर चर्चा के दौरान दिए गए भाषण पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) हमलावर है। भाजपा ने उनके भाषण की भाषा को संसदीय व्यवस्था के विपरीत बताया। भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी का संविधान (Constitution) की मर्यादाओं का पालन करने का कोई इरादा नहीं है।
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि संवैधानिक व्यवस्थाओं में विपक्ष के नेता का आचरण संविधान को कमजोर करने वाला एक्शन है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का इतिहास बताता है कि वे संविधान की मर्यादाओं का पालन नहीं करते हैं। उन्होंने कभी अपने ही सरकार द्वारा लाए गए ऑर्डिनेंस को संसद में फाड़ डाला था। भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर अपने संदेश में कहा कि महाभारत में चक्रव्यूह की रचना अंतत्व कौरवों, जिसका पर्याय आज की अधर्मी कांग्रेस बन चुकी है, के अंत का कारण बना।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव ने कहा, "…राहुल गांधी एक संवैधानिक व्यवस्था में नेता प्रतिपक्ष होते हुए संसद में जिस तरह का व्यवहार करते हैं, जिस तरह की भाषा का उपयोग करते हैं बहुत ही दुख की बात है… यह संविधान को कमजोर करने वाले काम हैं… इसके पीछे एक पुराना… pic.twitter.com/nKd0K2OL4k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
यह भी पढ़ें – Manipur CM: दिल्ली दौरे पर आए मणिपुर के सीएम, प्रधानमंत्री समेत इन मंत्रियों से राज्य के कई मुद्दों पर की चर्चा
बजट पर भ्रम फैलाने का प्रयास
राहुल गांधी की टिप्पणी के तुरंत बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि राहुल गांधी ने बजट को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैलाने की कोशिश की है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community