Delhi New CM: कल शाम 7 बजे होगी BJP विधायक दल की बैठक, CM के नाम पर होगा फैसला

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को होगा। इससे एक दिन पहले विधायक दल की बैठक होगी।

244

दिल्ली (Delhi) के नए मुख्यमंत्री (New Chief Minister) का शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in Ceremony) 20 फरवरी को होगा। इससे एक दिन पहले विधायक दल (Legislative Party) की बैठक होगी, जो पहले साढ़े तीन बजे होनी थी। अब इसका समय बदल दिया गया है। अब यह बैठक शाम सात बजे होगी। बताया जा रहा है कि कल दोपहर तीन बजे आरएसएस (RSS) के नए कार्यालय का उद्घाटन होना है। इस कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) के कई नेता जाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, शाम 7 बजे भाजपा के कई वरिष्ठ नेता दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा करेंगे। बता दें कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री और उनकी मंत्रिपरिषद 20 फरवरी को रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक भी होगी। बैठक के बाद सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें – Chhaava to be Tax-Free: हिंदू जनजागृति समिति की महाराष्ट्र सरकार से अपील, करमुक्त हो ‘छावा’ फिल्म

इन नामों की चर्चा
सीएम पद के लिए कई विधायकों के नाम चर्चा में हैं। इस रेस में सबसे आगे माने जा रहे लोगों में प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय शामिल हैं। प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को विधानसभा चुनाव में हराया है।

30 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया
सूत्रों के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं। समारोह में शामिल होने के लिए करीब 30 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है। यह समारोह प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में होना है। ऐसे में भाजपा इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.