Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश से बनाया उम्मीदवार, श्रीराम भी हैं चुनावी मैदान में!

भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची की घोषणा कर दी है।

148

भाजपा (BJP) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची (Fifth List) की घोषणा कर दी है। इस बार भाजपा ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को उम्मीदवार बनाया है।

आगामी चुनाव के लिए भाजपा की ओर से घोषित उम्मीदवारों की पांचवीं सूची में कुल 111 उम्मीदवारों के नाम हैं। अभिनेत्री कंगना को हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है। भाजपा की यह कैंडिडेट लिस्ट एक बड़े उलटफेर के तौर पर सामने आ रही है, क्योंकि इसमें वरुण गांधी समेत कई दिग्गजों का नाम गायब कर दिया गया है, जिसे लेकर सियासी गलियारे में काफी चर्चा देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें- Fire: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में गुलाल डालने से भड़की आग, पुजारी समेत 13 झुलसे

कुछ दिग्गजों के नाम लिस्ट से गायब?
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की जगह गाजियाबाद से स्थानीय नेता अतुल गर्ग को मौका दिया गया है। तो वहीं बिहार के बक्सर से केंद्रीय मंत्री अतुल चौबे का टिकट काट दिया गया है और उस सीट पर मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया गया है। भाजपा ने पीलीभीत से बड़े नाम वरुण गांधी को दरकिनार कर राज्य मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। मेनका गांधी को एक बार फिर सुल्तानपुर से चुनावी टिकट दिया गया है।

महाराष्ट्र से किसे मौका?
सिर्फ कंगना रनौत ही नहीं, भाजपा ने प्रभु श्रीराम को भी मेरठ से मैदान में उतारा है। बेहद लोकप्रिय प्रभु श्रीराम सीरियल में राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को भी भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। इस बीच भाजपा ने पांचवीं सूची से कई दिग्गजों को बाहर कर दिया है। पांचवें उम्मीदवार की सूची की घोषणा की गई जहां पार्टी ने भंडारा-गोंदिया निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा सांसद सुनील मेंढे को एक बार फिर मौका दिया। इसके अलावा अशोक नेते को भी मौका मिला और वह पिछले 10 साल से गढ़चिरौली से सांसद हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.