इंदौर से भाजपा विधायक रमेश मेंडोला ने वरूण गांधी को छोटा राहुल कहते हुए ट्विटर पर कटाक्ष किया है। वरूण गांधी और शिवसेना नेता संजय राऊत की 29 मार्च की रात को मुलाकात हुई। इस डिनर-मीटिंग की खबरों के बाद वरूण गांधी के भाजपा छोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं।
भाजपा छोड़ने की तैयारी
दरअसल, पिछले कई दिनों से शिवसेना और भाजपा में राजनीतिक जंग तेज हो चली है। एक ओर शिवसेना के बड़े नेता ईडी और सीबीआई कि जद में हैं। वहीं शिवसेना भाजपा को राजनीतिक नुकसान पहुंचाने की कवायद में जुट गई है। इसी क्रम में शिवसेना नेता राऊत ने भाजपा से नाराज वरूण गांधी को 29 मार्च की रात अपने दिल्ली स्थित आवास पर भोजन के लिए आमंत्रित किया था। दोनों नेताओं के बीच करीब तीन घंटे तक चर्चा हुई। इस मुलाकात के चलते राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
राऊत को बतया बड़ा उद्धव
इस बीच इंदौर से भाजपा विधायक रमेश मेंडोला ने सांसद वरूण गांधी को ‘छोटा राहुल’ कहते हुए कटाक्ष किया है। इस बारे में ट्वीट करते हुए विधायक ने कहा कि, “छोटे राहुल और बड़े उद्धव के साथ जाने से बेहतर और क्या हो सकता है। हालांकि, दोनों की मानसिकता एक जैसी है।” इस आलोचना पर वरूण गांधी और संजय राऊत की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।