प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 मार्च को भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक में कहा कि सरकार की योजनाओं के बारे में सांसद व नागरिकों से जानकारी साझा किया। प्रधानमंत्री ने बैठक में पार्टी सांसदों को सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया। वहीं बैठक के दौरान सांसदों ने मुफ्त राशन योजना की अवधि में विस्तार करने के लिये प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।
संसदीय दल की बैठक
राजधानी दिल्ली स्थित अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में भाजपा संसदीय दल की बैठक संपन्न होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बैठक में भाजपा सांसदों ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के विस्तार के लिये प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें – फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत! जानिये, आपके शहर में क्या है भाव
बैठक का मुख्य उद्देश्य
उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य सामाजिक न्याय के मुद्दे पर 6 से 14 अप्रैल के बीच बैठकों और सम्मेलनों को आयोजित करने पर केंद्रित था। बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी मंत्री एवं सांसद मौजूद थे।