जेपी नड्डा का वाराणसी दौरा, स्वागत की ऐसी है तैयारी

जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रात्रि विश्राम वाराणसी में करेंगे। अगले दिन 20 जनवरी शुक्रवार को पूर्वाह्न 10 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।

154

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 जनवरी की शाम वाराणसी आयेंगे। जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रात्रि विश्राम वाराणसी में करेंगे। अगले दिन 20 जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद पूर्वांह 11 बजे पुलिस लाइन से गाजीपुर हेलिकॉप्टर से रवाना होगें। 18 जनवरी को ये जानकारी पार्टी के काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने दी।

महेश श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष गाजीपुर के पौहारी बाबा आश्रम में दर्शन पूजन के बाद वहां आयोजित बूथ समिति की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद नड्डा दोपहर 12.25 बजे गाजीपुर के बंसी बाजार स्थित नंद रेसीडेंसी, में पूर्व सैनिकों के साथ संवाद कर उनका सम्मान करेंगे। इसके बाद नड्डा दोपहर 1.30 बजे आईटीआई मैदान, गाजीपुर में होने वाली जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि जेपी नड्डा अपराह्न 3 बजे भाजपा जिला कार्यालय, गाजीपुर पहुंचेंगे । जहां वे लोकसभा संचालन समिति एवं जिला पदाधिकारीयों की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद अपराह्न 3.30 गाजीपुर से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से वे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

कार्यकाल विस्तार के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रथम काशी आगमन पर स्वागत
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकाल विस्तार के बाद पहली बार वाराणसी आने पर कार्यकर्ता भव्य स्वागत की तैयारी में है। बाबतपुर एयरपोर्ट से नदेसर मिंट हाउस तक ढोल नगाड़े के साथ कार्यकर्ता पुष्प वर्षा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे। काशी क्षेत्र के पार्टी मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए जाते समय जेपी नड्डा का लहुराबीर एवं मैदागिन पर स्वागत होगा।

स्वागत की तैयारियों को लेकर गुलाब बाग कार्यालय में बैठक
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल विस्तार के बाद प्रथम काशी आगमन पर पार्टी ने भव्य स्वागत की योजना बनाई है। इसको लेकर सिगरा गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि अद्भुत संगठनकर्ता, दक्ष रणनीतिकार जेपी नड्डा को कल ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कार्य विस्तार मिला है और इस कार्य विस्तार के पश्चात उनका काशी में आगमन हो रहा है। ऐसे में उनका स्वागत काशी की गरिमा के अनुरूप हो। इसके लिए सभी कार्यकर्ता अभी से तैयारियां शुरू कर दे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़े एवं पुष्प वर्षा के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत होगा, इसके अतिरिक्त जगह जगह स्वागत प्वाइंट बनाए गये है। जिनमें एयर पोर्ट तिराहा, महादेव वाटिका एवं गोकुल धाम पर जिले के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे । अतुलानंद स्कूल, सर्किट हाउस एवं मिंट हाउस पर महानगर के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष का गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत करेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.