मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम चेहरे को लेकर भाजपा (BJP) में लगातार मंथन चल रहा है। संसद भवन परिसर (Parliament House Complex) के बालयोगी सभागार (Balayogi Auditorium) में भाजपा संसदीय दल (BJP Parliamentary Party) की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत पार्टी के सभी सांसद (MP) मौजूद रहे।
बुधवार को भाजपा ने जानकारी दी कि तीन राज्यों में नए चेहरों को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी जाएगी। भाजपा के इस बयान से सियासी खलबली मच गई है। हालांकि अभी पार्टी का अंतिम फैसला होना बाकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी भाजपा सांसदों को संबोधित किया
तीन राज्यों में प्रचंड जीत के बाद गुरुवार को हुई भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी भाजपा सांसदों को संबोधित किया और विकास भारत संकल्प यात्रा पर चलने को कहा। अपने संबोधन में उन्होंने पांच राज्यों में भाजपा के चुनावी प्रदर्शन पर बात की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने तीन राज्यों में बहुमत के साथ सरकार बनाई है और तेलंगाना और मिजोरम में भाजपा का संख्या बल बढ़ा है।
मिजोरम और तेलंगाना में भी भाजपा का संख्या बल बढ़ा
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि भाजपा संसदीय दल की बैठक में मिचोंग तूफान से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीन राज्यों में जीत के साथ मिजोरम और तेलंगाना में भी भाजपा का संख्या बल बढ़ा है। भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि भाजपा ने तीन राज्यों में जीत हासिल की। अब सभी सांसद 22 दिसंबर से 25 जनवरी तक विकास भारत संकल्प यात्रा में भाग लें और केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community