BJP Protest: दिल्ली में जल संकट के खिलाफ भाजपा ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा

भाजपा नेताओं ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि अगर आम आदमी पार्टी दिल्लीवासियों को पानी मुहैया नहीं करा सकती तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफा दें।

365

दिल्ली (Delhi) में लोग भीषण गर्मी (Heat) के बीच पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। पानी की इतनी किल्लत है कि लोग अब मारा-मारी पर उतर आए हैं। भाजपा (BJP) की ओर से गुरुवार को आईटीओ (ITO) स्थित शहीदी पार्क के पास केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Protest) किया गया।

इस दौरान भाजपा नेताओं ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि अगर आम आदमी पार्टी दिल्लीवासियों को पानी मुहैया नहीं करा सकती तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफा दें।

यह भी पढ़ें- Bihar Heatwave: बिहार में हीटबेव का कहर, दो दिनों में 73 मौतें

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दिल्ली सरकार यहां के बाशिंदों की जान से खिलवाड़ बंद करे। इस प्रदर्शन में भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल और योगेंद्र चंदोलिया समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि कल दिल्ली महिला मोर्चा ने जल मंत्री आतिशी के सरकारी आवास के बाहर भी पानी की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया था। (BJP Protest)

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.