महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के विधायक राहुल नार्वेकर ने नामांकन भरा है। विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 3 जुलाई और 4 जुलाई को होगा। विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 3 जुलाई को होगा। इस पद के लिए नामांकन 2 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। यदि विपक्ष की ओर से उम्मीदवार नामांकन नहीं करते तो राहुल नार्वेकर निर्विरोध चुन लिये जाएंगे।
विधानमंडल के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा सरकार चार जुलाई को शक्ति परीक्षण का सामना करेगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सोमवार (4 जुलाई) को फ्लोर टेस्ट का सामना करेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है।
ये भी पढ़ें – लखनऊ की वह मस्जिद है लक्ष्मण टीला! ठोंका गया दावा
विपक्ष के उम्मीदवार पर निर्णय नहीं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोरात ने विधानसभा के विशेष अधिवेशन पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए कहा कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने इससे पहले मार्च महीने में कोर्ट के नाम पर विशेष अधिवेशन की अनुमति नहीं दी थी। अब भी मामला कोर्ट में लंबित है, फिर राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की अनुमति कैसे दे दी है। कांग्रेस नेता थोरात ने राजभवन का एक पत्र दिखाया जिसमें महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार को अध्यक्ष चुनाव की अनुमति देने का अनुरोध खारिज कर दिया गया था। महाविकास गठबंधन ने अभी तक अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया गया है।